IFFI 2022 : RRR, ‘द कश्मीर फाइल्स’ सहित फेस्टिवल के लिए चुनी गई 45 फिल्म

News

ABC NEWS: भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) ने शनिवार को 25 फीचर और 20 गैर-फीचर फिल्मों के नामों का ऐलान किया है. गोवा में 20 से 28 नवंबर 2022 तक होने वाले 53वें फिल्म फेस्टिवल में चुनी गई फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी. इन 45 फिल्मों में से 10 फिल्में हिंदी भाषा में भी हैं, जिनमें ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘थ्री ऑफ अस’, ‘मेजर’ और ‘सिया’ ( The Kashmir Files, Three of Us, Major and Siya )जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. इसके अलावा, तमिल और तेलुगु में चार-चार फिल्में, दो बंगाली फिल्में, सात अंग्रेजी फिल्में, कन्नड़ और मलयालम में तीन फिल्में, मराठी में पांच और मैथिली, कोंकणी, मणिपुरी, संस्कृत, इरुला, उड़िया में एक-एक फिल्म का चयन किया गया है.

12 सदस्यीय कमेटी ने किया फिल्मों का चुनाव  

प्रेस सूचना ब्यूरो द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, फीचर फिल्म जूरी का नेतृत्व अनुभवी फिल्म निर्माता विनोद गनात्रा कर रहे थे. पैनल में विनोद गनात्रा के अलावा ए कार्तिक राजा, आनंद ज्योति, डॉ अनुराधा सिंह और शैलेश दवे सहित 12 मेंबर शामिल थे. पैनल ने ‘महानंदा’, ‘थ्री ऑफ अस’, ‘सिया’, ‘द स्टोरीटेलर’, ‘धाबरी कुरुवी’, ‘नानू कुसुमा’, ‘लोटस ब्लूम्स’, ‘सऊदी वेल्लाक्का’, ‘फ्रेम’, ‘शेर शिवराज’, ‘एकदा का ज़ला’, ‘प्रतिक्षा’, ‘कुरंगु पेडल’, ‘किड़ा’, ‘सिनेमा बंदी’ और ‘कुधिराम बोस जैसी फीचर फिल्मों का चयन किया है.

इन फिल्मों का भी किया गया चयन 
‘मेनस्ट्रीम सिनेमा सेक्शन’ में साल की दो सबसे बड़ी हिट विवेक रंजन अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ और एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ के साथ-साथ ‘टॉनिक’, ‘अखंड’ और ‘धर्मवीर: मुक्कम पोस्ट ठाणे’ को फिल्म फेस्टीवल के लिए चुना गया है. दूसरी ओर, गैर-फीचर कैटेगिरी में, चंद्रशेखर ए, हरीश भीमानी, मनीष सैनी और पी उमेश नाइक के छह सदस्यीय पैनल ने ओइनम डोरेन के साथ, ‘पाताल-टी’, ‘आयुष्मान’, ‘गुरुजन’, ‘हतिबंधु’, ‘खजुराहो’, ‘आनंद और मुक्ति’, ‘मेरे मरने से पहले’, ‘मध्यंतारा’, ‘वागरो’, ‘वीतिलेक्कू’ ( Before I Die’, ‘Madhyantara’, ‘Vagro’, ‘Veetilekku), ‘परे’, विभजन की विभीषका अनकही कहानियां और छू मेद ना यूल मेड ( Vibhajan Ki Vibhishka Unkahi Kahaniyan and Chhu Med Na Yul Med) का चयन किया गया है.

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का गठन 1978 में  किया गया था. इसका उद्देश्य सिनेमाई कला की मदद से देश की समृद्ध विरासत और संस्कृति के साथ-साथ भारतीय फिल्मों को बढ़ावा देना है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media