ABC NEWS: सोशल मीडिया पर आज के समय में तमाम वीडियोज वायरल होते रहते हैं. एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें समुद्र में ड्राइविंग करने जा रही लड़की बाल-बाल बच गई. यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है, लेकिन फिर से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है.
वीडियो के अनुसार, लड़की ने डाइविंग करने वाले सभी उपकरण पहन रखे हैं. जैसे ही वह शिप से नीचे उतरकर समुद्र में जाने की कोशिश करती है, तुरंत सामने से एक शार्क आ जाती है। आखिरी समय में शार्क को देखकर लड़की ने अपने कदम पीछे खींच लिए. इस दौरान भयावह तस्वीर तब दिखाई दी, जब शार्क ने पानी के ऊपर आकर अपना मुंह खोला. यदि लड़की ने समुद्र में गोता लगा दिया होता तो निश्चित था कि शार्क उसे नुकसान पहुंचा देती.
— Nearly to Die 😱 (@neartodie) March 16, 2023
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. तमाम अकाउंट्स ने वीडियो पोस्ट किया है। ‘नियर्ली टू डाई’ नामक ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को 17 लाख व्यूज मिले हैं. इसके अलावा, 1800 से अधिक यूजर्स ने रि-ट्वीट किया है.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो वास्तविक तौर पर पिछले साल अक्टूबर 2022 का है. यह घटना हवाई में हुई थी. उस समय वीडियो को शेयर करते हुए शार्क को क्वीन निकी बताया गया था. वहीं, डाइवर यानी लड़की का नाम ओशियन रामसे बताया जा रहा है. उस घटना के बारे में बात करते हुए रामसे ने बताया था कि मैंने शार्क को देख लिया था और वह काफी करीब थी. इसी वजह से मुझे वापस शिप पर आना पड़ा था.