ABC News: बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टैन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रैपर हाल ही में इंदौर में एक लाइव कॉन्सर्ट करने पहुंचे थे, जहां कुछ लोगों ने पहुंच कर इतना हंगामा किया कि लाइव कॉन्सर्ट कैंसिल करना पड़ा. इसके साथ ही रैपर के साथ हाथापाई की भी खबरें सामने आई हैं.
STANNY INDORE ENTRY
Stanny🥵💔🔥PUBLIC STANDS WITH MC STAN @MCStanOfficial #MCStan pic.twitter.com/4knHC1EAHj
— Haq Se STAN (@StanHaqse69) March 17, 2023
एससी स्टैन के फैंस का गुस्सा अब सोशल मीडिया पर भड़क उठा है. रैपर के फैंस ने ट्विटर पर आई स्टैंड विद एमसी स्टैन ट्रेंड करा दिया है. दरअसल, एमसी स्टैन पूरे देश में अपने लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं. इसी क्रम में 17 मार्च को रैपर का इंदौर में एक लाइव शो था. दर्शकों ने हजारों की संख्या में टिकट बुक कर लिए, लेकिन कुछ लोगों को इससे आपत्ति थी.
Aur le loo pagaa #stannyarmy se
Khud ko police 🚨 protection leker nikalna padaa bahar #MCStan. #MCStanArmy#MCStanConcert
PUBLIC STANDS WITH MC STAN pic.twitter.com/6obg6rEuoo
— Happy 😂😂😂 (@crazylovehouse) March 18, 2023
उनका तर्क था कि रैपर अपने गानों में गाली-गलौज और महिलाओं को लेकर गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. तो कुछ का आरोप था कि स्टैन अपने रैप सॉन्ग्स में ड्रग्स को प्रमोट करते हैं जिससे युवा पीढ़ी पर गलत असर पड़ता है. स्टैन के साथ मंच पर ही हाथापाई की गई और अब उनके फैंस को इसे लेकर गुस्सा आ गया है. उनका कहना है कि अगर इस देश में सिंगर और रैपर सेफ नहीं हैं तो कहां की डेमोक्रेसी है?
You cancelled his show but what about the eternal love that nation has for him. People are tweeting for him extending their wide arms of support for him.
” PUBLIC STANDS WITH MC STAN “#MCStan @MCStanOfficial pic.twitter.com/r4GzcF11tj
— 𝐏𝐫𝐚𝐣𝐞𝐞𝐭ヅ (@dutta_prajeet) March 17, 2023
लोगों का कहना है कि रैपर के साथ किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ट्विटर पर PUBLIC STANDS WITH MC STAN ट्रेंड हो रहा है और लोग पूछ रहे है कि इतनी टाइट सिक्योरिटी होने के बाद भी ये लोग मंच तक कैसे पहुंच गए. हंगामे के बाद रैपर का शो कैंसिल हो जाने से फैंस काफी निराश हैं.
#MCStan
INDIA MAI REHTA TOH PUCH MAT CAST❌🙅♂️
PUBLIC STANDS WITH MC STAN pic.twitter.com/8Qr6azCkj1— Stanny (@SantooshRana) March 18, 2023
बता दें कि इंदौर के बाद अब 18 तारीख यानी एमसी स्टैन को नागपुर में परफॉर्म करना है, लेकिन यहां पर भी मनसे के कार्यकर्ताओं ने उन्हें खुली धमकी दी है. इसके बाद 28 अप्रैल को अहमदाबाद, 29 अप्रैल को जयपुर, फिर 6 मई को कोलकाता और 7 मई को दिल्ली में एमसी स्टैन का लाइव कॉन्सर्ट होगा.