जस्टिन ट्रूडो पर भड़के एलन मस्क, कनाडा के इस फैसले को बताया शर्मनाक

News

ABC News : ( ट्विंकल यादव ) टेस्ला कंपनी के सह-संस्थापक , SpaceX के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) पर तीखा हमला बोला है. मस्क ने कहा कि ट्रूडो की सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (Freedom of Speech) को कुचलने की कोशिश कर रही है. एलन मस्क का बयान ऐसे वक्त में आया है, जब कनाडा सरकार ने हाल ही में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विसेज के लिए एक नया नियम बनाया है.

जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) की सरकार ने हाल ही में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विसेज का देश के रेगुलेटरी बोर्ड में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया. इसी फैसले पर पहले लेखक और पत्रकार ग्लेन ग्रीनवाल्ड ने एक ट्वीट किया. एलन मस्क इसी ट्वीट का जवाब दे रहे थे. ग्रीनवॉल्ड ने लिखा, ‘दुनिया की सबसे दमनकारी सेंसरशिप में से एक से लैस कनाडा सरकार ने कहा है कि पॉडकास्ट पेश करने वालीं सभी स्ट्रीमिंग सर्विसेज को सरकार के रेगुलेटरी बोर्ड से परमिशन लेना होगा और पंजीकरण कराना होगा’.

ग्लेन ग्रीनवाल्ड के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एलन मस्क ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि ‘ट्रूडो, कनाडा में बोलने की आजादी को खत्म करना चाहते हैं, यह शर्मनाक है.’ बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि कनाडा की ट्रूडो सरकार पर बोलने की आजादी के हनन का आरोप लगा हो. इससे पहले फरवरी 2022 में भी ट्रूडो सरकार ने आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल किया था और यह कनाडा के इतिहास में पहली घटना थी. दरअसल कोरोना महामारी के दौरान कोरोना वैक्सीन को लेने की अनिवार्यता के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों ने विरोध प्रदर्शन किया था. तब हालात को नियंत्रित करने के लिए कनाडा सरकार ने आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल किया था.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media