Chandrayaan 3 को लेकर एक्साइटेड है बॉलीवुड, करीना कपूर खान से हेमा मालिनी तक ने किया ऐसे रिएक्ट

News

ABC NEWS: इस वक्त सबकी निगाहें घड़ी की टिक-टिक करती सुइयों पर टिकी हुई हैं. सब लोग 23 अगस्त की शाम 6 बजकर चार मिनट के उस ऐतिहासिक पल का इंतजार कर रहे हैं जब विक्रम लैंडर चांद की सतह पर लैंडिंग करेगा. इस खास पल को अपनी आंखों में बसाने का इंतजार ना केवल देश बल्कि पूरी दुनिया कर रही है. वहीं मिशन ‘चंद्रयान 3’ (Chandrayaan 3) को लेकर इसरो का कहना है कि अब तक की मिली सफलता से उम्मीद है कि इस बार मिशन में सक्सेस मिलेगी. ‘चंद्रयान 3’ को लेकर सोशल मीडिया भी भरा पड़ा है. ‘चंद्रयान 3’ को लेकर बॉलीवुड के कई सितारों ने पोस्ट किया है और वैज्ञानिकों को बधाई दी है. पढ़िए किस सितारे ने क्या पोस्ट किया.

हेमा मालिनी ने ‘चंद्रयान 3’ की शेयर की फोटो

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) ने ‘चंद्रयान 3’ की फोटो शेयर कर पोस्ट लिखा. एक्ट्रेस ने लिखा- ‘चंद्रयान 3′ की लैंडिंग के लिए शुभकामनाएं. चंद्रयान 3 जल्द ही चंद्रमा पर उतरेगा. ये हमारे देश के लिए गौरव का पल है और मैं और सभी देशवासी इस अभियान के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.’

करीना कपूर खान

‘चंद्रयान 3’ मिशन को लेकर करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का रिएक्शन भी काफी चर्चा में है. एक्ट्रेस ने हाल में अपने प्लान को शेयर करते हुए कहा- ‘ये हर भारतीय के लिए गर्व का पल है. मैं चंद्रयान 3 को लेकर एक्साइटेड हूं और दोनों बच्चों के साथ 23 अगस्त की शाम Chandrayaan 3 की लैंडिंग लाइव देखूंगी.’

शिबानी कश्यप ने दी ऐसे बधाई
सिंगर शिबानी कश्यप ने गाना गाकर सभी को ‘चंद्रयान 3’ के मिशन के लिए शुभकामनाएं दी. शिबानी ने ‘दिल है छोटा सा’ गाना गाया.

सुभाई घई ने किया ये पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SG (@subhashghai1)

मशहूर निर्देशक सुभाष घई ने भी अपनी शुभकामनाएं चंद्रयान तीन की लैंडिंग से पहले वैज्ञानिकों को दी है. साथ ही चांद से जुड़ी एक कहानी भी उन्होंने शेयर की है. सुभाष घई वीडियो में कह रहे हैं- ‘बचपन मैं मुझे मेरी नानी एक थाली में पानी रखकर उसमें चांद दिखाती थी कि वो कितने करीब है, आज 2023 में हमारा देश चांद तक वाकई पहुंच चुका है. ये देश के लिए बहुत बड़ी कामयाबी है. मैं इसरो के चेयरमैन और उनकी टीम को शुभकामनाएं देना चाहता हूं और प्रार्थना करता हूं कि 23 अगस्त को विक्रम लैंडर चांद की सतह पर देखने को मिले. बहुत शुभकामनाएं.’

सुखविंदर सिंह का वीडियो मैसेज
देश के जाने-माने सिंगर सुखविंदर सिंह ने भी एक वीडियो मैसेज जारी कर इस मौके गौरवपूर्ण बताया. सुखविंदर ने लोगों से अपील की है कि सभी इस उपलब्धि के लिए प्रार्थना करें. इसके साख ही सिंगर ने फेमस सॉन्ग ‘जय हो’ को भी गुनगुनाते हुए वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाया.

सोमा घोष
क्लासिकल सिंगर पद्म श्री सोमा घोष ने वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा- ‘चंदा मामा के देश में लहरायेगा भारत का तिरंगा.’

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media