योगी सरकार ने बदला जेल मैन्युअल, इन व्यवस्थाओं को किया खत्म; जानें क्या हुए बदलाव

News

ABC News: केंद्र सरकार के निर्देश पर जेल मैनुएल में बड़ा बदलाव किया गया. इन बदलावों पर योगी कैबिनेट ने मंगलवार को मुहर लगा दी. अब कैदी अपने खर्च पर सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. पहले बंदी स्वयं के खर्च से दाढ़ी बनवाते थे, अब इसकी व्यवस्था सार्वजनिक रहेगी. कुख्यात अपराधियों को लखनऊ, ललितपुर, नोएडा और आजमगढ़ जेल में रखे जाएंगे. इसके अलावा पुराने हथियार की जगह नए हथियार की व्यवस्था होगी. अब राइफल की जगह पिस्टल, इंसास राइफल सहित कई आधुनिक उपकरण मिलेंगे.

केंद्र के आदेश के बाद जेल मैनुअल में बदलाव किए गए हैं. अब सभी राज्यों में एक समान जेल मैनुअल लागू होगा. इसी कड़ी में नया मैनुअल लागू होगा. लॉकअप की व्यवस्था अब खत्म होगी. काला पानी की व्यवस्था भी खत्म की जा रही है. जेल में चार श्रेणी बंदियों की संख्या के आधार पर होगी. जेल में जन्म लेने वाले बच्चों का नामकरण कराया जाएगा. रोजा और व्रत में खजूर और फल भी बंदियों को मिलेंगे. इसके साथ ही महिलाओं को अब मंगलसूत्र पहनने की अनुमति होगी. इसके साथ ही सलवार सूट भी पहन सकेंगी.

श्रेणियों में बैरक बांटे जाएंगे
जेल के अंदर स्थित बैरकों को श्रेणियों में बांटा जाएगा. श्रेणी ए की कारागार में 2000 कैदियों की संख्या होगी. इसी तरह श्रेणी ख में 2000 से 1500 बंदी. श्रेणी ग में 1500 से 1000 और घ में 1000 से नीचे के बंदी रहेंगे. ई प्रिजन में व्यवस्था ऑनलाइन की गई है. कारागार में जन्मे बच्चे के नियमित टीकाकरण, नामकरण और अन्य व्यवस्थाओं भी कैबिनेट ने स्वीकृति दी है. कारागार में बंदियों के स्वावलंबन के लिए बेकरी की भी व्यवस्था की जाएगी. लॉक अप, रजवाड़ो की बंदी, काला पानी, यूरोपीय बंदी आदि व्यवस्था समाप्त कर दी गई है. कुख्यात बंदियों के लिए उच्च सुरक्षा कारागार बनेंगे. गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार दिया जाएगा. जेल में बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिये शिक्षकों की व्यवस्था होगी. चिल्ड्रेन पार्क भी बनाए जाएंगे. शाम को चाय बिस्कुट भी मिलेगा.

 

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media