Viral Video: एयर शो के दौरान हवा में टकराए दो प्लेन, गिरते ही ब्लास्ट, 6 लोगों की मौत

News

ABC News: अमेरिका के टेक्सास राज्य में एयरशो के दौरान एक भीषण हादसा हो गया. यहां डलास में द्वितीय विश्व युद्ध के समय के 2 वॉर प्लेन हवा में टकरा गए. हादसा इतना भीषण था कि टक्कर होते ही एक प्लेन बीच में से दो टुकड़ों में बंट गया तो वहीं दूसरा प्लेन बिल्कुल चकनाचूर हो गया.

हादसे में पायलट और क्रू मेंबर्स सहित 6 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है.फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक अमेरिका के डलास में शनिवार को विश्व युद्ध-2 कोमिमोरेटिव एयरशो का आयोजन किया गया था, जिसमें ये हादसा हुआ. एयर फोर्स ने कहा कि दोनों विमानों में 6 लोग मौजूद थे. सभी की मौत हो गई. हालांकि, आधिकारियों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. घटना शनिवार दोपहर लगभग 1:20 बजे हुई. दोनों विमानों के टकराने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एयर शो के दौरान एक प्लेन बहुत तेजी में आता है और दूसरे प्लेन से टकरा जाता है. इसके बाद दोनों प्लेन के कुछ टुकड़े हवा में गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं. जैसे ही प्लेन धरती में गिरते हैं, तुरंत एक विस्फोट होता है और धुएं का गुबार दिखाई देता है.

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन  ने कहा कि इस हादसे में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान के प्लेन क्रैश हो गए हैं. इनमें से एक बोइंग बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस और एक बेल पी-63 किंगकोबरा है. FAA ने कहा कि हमारी जांच एजेंसी और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड दुर्घटना की जांच करेंगे.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media