ABC NEWS: मंगेतर को घर से बुलाकर गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या से पहले सिर पर किसी वजनदार चीज से प्रहार किया गया. गिरफ्तार किया गया आरोपित सीमा सुरक्षा बल में जवान है.
इटावा के सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में वजह आरोपित द्वारा किसी अन्य लड़की से शादी करने का फैसला था. उसने स्वजन के दबाव में शादी कर ली थी. वह शादी के लिए मंगेतर के पिता से साढ़े सात लाख रुपये ले चुका था.
इटावा सफारी पार्क के सामने सोमवार की रात एक युवती का शव बरामद किया गया था. मंगलवार को स्वजन द्वारा उसकी शिनाख्त किए जाने और आरोप लगाए जाने के बाद युवती के मंगेतर को सीओ सिटी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मृतका 25 वर्षीय अर्चना सिंह पुत्री लल्ला सिंह वैदपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम रायनगर की रहने वाली थी. लल्ला सिंह पुलिस लाइन बरेली में हैड कांस्टेबल हैं। स्वजन के मुताबिक अर्चना को सोमवार की दोपहर मंगेतर नीलेश पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी नगला अर्जुन, जसवंतनगर ने बातचीत करने को मिलने के लिए बुलाया था.
इस पर अर्चना उससे मिलने के लिए दोपहर 12 बजे अपने घर से निकल गई थी. नीलेश सीमा सुरक्षा बल में जवान है और वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में तैनात है. दोनों की शादी आगामी नवंबर माह में होने वाली थी. गत 6 जुलाई को शादी तय होने के बाद गोद भराई रस्म हो चुकी थी.