कानपुर देहात के रसूलाबाद में बाइक सवार को बचाने में खड्ड में गिरी बस, एक दर्जन यात्री घायल

News

ABC NEWS: कानपुर से रसूलाबाद जा रही एक निजी बस बरईझाल ब्रह्मनगर चौराहे के समीप एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी. चालक बस को तेज गति से चला रहा था. दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में चीखपुकार मच गई, जिससे 13 लोग घायल हो गए. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया.

निजी बस रसूलाबाद से कानपुर रूट पर चलती है. मंगलवार दोपहर बस कानपुर से रसूलाबाद को निकली थी. बस में करीब 30 लोग सवार थे. चालक तेज रफ्तार से बस चला रहा था कई बार लोगों ने टोका भी पर नहीं माना. बरईझाल बह्मनगर चौराहे के पास बाइक सवार को बचाने में खड्ड में बस जा गिरी. इससे बेल्हूपुर निवासी 45 वर्षीय शकुंतला,30 वर्षीय गुड्डी, 35 वर्षीय पूनम घायल हो गईं.

विजइयापुर झींझक निवासी 30 वर्षीय सोनी, उसरी निवासी 60 वर्षीय मटरू, कछपुरवा निवासी 60 वर्षीय महेश कुशवाहा, हरदू बेला निवासी दंपती सरबती उनके पति प्रदीप, अहिरनपुर गढ़ेवा रूरा निवासी रामआसरे, 50 वर्षीय मवैया चकेरी निवासी राम अवतार, 60 वर्षीय पिटुरा निवासी रामकुमार, घासी निवादा निवासी 50 वर्षीय कमला देवी व पहाड़पुर निवासी 55 वर्षीय सदाप्यारी घायल हो गईं.

चीखपुकार मचने पर ग्रामीण दौड़ पड़े और सभी को बस से बाहर निकाला. पुलिस टीम भी पहुंची और एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी रसूलाबाद ले जाया गया। सीओ आशापाल अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया. बस चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया। सीओ ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा होगा. किसी की हालत चिंताजनक नहीं है. सभी को दूसरे वाहनों से घर भिजवाया गया व कुछ निजी साधन से चले गए.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media