ABC NEWS: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान को 10-2 से हरा दिया. भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सबसे ज्यादा चार गोल दागे. वहीं वरुण कुमार ने दो गोल स्कोर किया. मंदीप सिंह, ललित उपाध्याय, सुमित और शमशेर सिंह ने भी एक-एक गोल दागा. पाकिस्तान के लिए एमएस खान और अब्दुल वहीद राणा ने एक-एक गोल दागे.
🇮🇳: 10
🇵🇰: 2Our #MenInBlue🔵 brought the heat🔥 to field, delivering an electrifying victory against Pakistan!
The boys are going strong at #AsianGames2022! Many congratulations 🥳
Looking forward to many #HallaBol moments from you as we continue to #Cheer4India 🇮🇳… pic.twitter.com/lYJZLt9tHe
— SAI Media (@Media_SAI) September 30, 2023
हॉकी में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 गोल दागे हैं.
भारत चौथे नंबर पर
चीन के हांगझोउ में जारी एशियन गेम्स में शनिवार (30 सितंबर) को सातवां दिन रहा. इस दिन भारत ने कुल 5 मेडल जीते, जिसमें दो गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज शामिल रहे. देखा जाए तो एशियन गेम्स के शुरुआती 7 दिनों में भारत ने कुल 38 मेडल अपने नाम कर लिए हैं. इसमें 10 गोल्ड, 14 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. भारत पदक तालिका में फिलहाल चौथे स्थान पर है.
एथलेटिक्स में मिला ब्रॉन्ज और सिल्वर
NEW MEDAL🏅 ALERT IN ATHLETICS 🥳 at #AsianGames2022
In Men’s 10000m Finals, #KheloIndia Athlete Kartik Kumar & Gulveer Singh win a 🥈& 🥉respectively!!
Both Kartik & Gulveer bettered their personal bests and clocked 28.15.38 28.17.21 respectively to win a silver and bronze.… pic.twitter.com/pcxDOqI7xn
— SAI Media (@Media_SAI) September 30, 2023
एथलेटिक्स में भारत को दोहरी कामयाबी हासिल हुई है. पुरुषों की 10 हजार मीटर दौड़ में कार्तिक कुमार ने सिल्वर मेडल हासिल किया. इसी स्पर्धा में गुलवीर सिंह ने कांस्य पदक जीता. कार्तिक ने 28 मिनट और 15.38 सेकेंड में ये दूरी तय की. वहीं गुलवीर सिंह ने 28 मिनट और 17.21 सेकेंड का समय लिया. इस दोहरी कामयाबी के चलते भारत के मेडल्स की संख्या 38 तक पहुंच गई है.