ABC News: इंदौर में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई. यहां एक छात्र ने एक महिला प्रिंसिपल को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. प्रिंसिपल बुरी तरह झुलस गयीं. उन्हें गंभीर हालत में तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी छात्र आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया गया है.
महिला प्रिंसिपल को जिंदा जलाने की ये जघन्य घटना सिमरोल थाना इलाके में घटी. यहां स्थित बीएण कॉलेज की प्रिंसिपल को एक सिरफिरे छात्र ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. प्रिंसिपल का नाम विमुक्ता शर्मा है. आग की लपटों में घिरकर प्रिंसिपल बुरी तरह झुलस गयीं. उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां विमुक्ता शर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा और छात्र के बीच किसी बात को लेकर कुछ दिन पहले से विवाद चल रहा था. आज भी दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई थी. विमुक्ता शर्मा बीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी में प्राचार्य हैं. आज कॉलेज की छुट्टी होने के बाद प्रिंसिपल अपनी गाड़ी में बैठकर घर जाने के लिए रवाना हो रही थीं. बस पहले से ताक में बैठा छात्र अवनीश उनकी ओर लपका और पेट्रोल उन पर फेंककर आग लगा दी. गाड़ी और पेट्रोल होने के कारण आग तेजी से भभक उठी. प्रिंसिपल आग की लपटों में घिर गयीं. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंच गए. छात्र आशुतोष को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.