वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार: UP की 8 सीटों पर 24% तो मणिपुर में 33% मतदान, आकाश आनंद ने डाला वोट

News

ABC NEWS: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) के दूसरे चरण के लिए अब वोटिंग ने रफ्तार पकड़ ली है और 11 बजे तक UP की 8 सीटों पर 24% तो मणिपुर में 33% मतदान हो चूका है. 13 राज्यों की 88 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. उत्तर से दक्षिण तक सीटों का समीकरण बेहद दिलचस्प है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक पर्व में आज कुल 1206 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिसमें 6 केंद्रीय मंत्री, 2 पूर्व मुख्यमंत्री और 3 फिल्मी सितारों की किस्मत भी दांव पर है. इन सबकी किस्मत का फैसला करीब 16 करोड़ मतदाताओं के हाथ में है. पहले चरण में कम वोटिंग के बाद दूसरे फेज में मतदान का प्रतिशत बढ़े इसके लिए चुनाव आयोग ने काफी प्रचार प्रसार किया है.

त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, बंगाल वोटिंग में आगे

13 राज्यों में जारी दूसरे फेज के मतदान का 11 बजे तक का आंकड़ा सामने आ चुका है.

1. त्रिपुरा- 36.42%
2. छत्तीसगढ़- 35.47%
3. मणिपुर- 33.22%
4. पश्चिम बंगाल- 31.25%
5. मध्य प्रदेश- 28.15%
6. असम – 27.43%
7. राजस्थान- 26.84%
8. जम्मू-कश्मीर- 26.61%
9 केरल- 25.61%
10. उत्तर प्रदेश- 24.31%
11. कर्नाटक- 22.34%
12. बिहार- 21.68%
13. महाराष्ट्र- 18.83%

राजस्थान में अब तक 26 प्रतिशत वोटिंग

राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. राजस्थान में अब तक 26.84 फीसदी मतदान हुआ है. सुबह 11 बजे तक टोंक सवाई माधोपुर–24 प्रतिशत, अजमेर- 24.43 फीसदी, पाली- 24.62 प्रतिशत, जोधपुर- 25.75 फीसदी, बाड़मेर- 29.58 प्रतिशत, जालौर- 28.50 फीसदी, उदयपुर- 27.46 प्रतिशत, बांसवाड़ा- 30.04 फीसदी, चित्तौड़गढ़- 26.48 प्रतिशत, राजसमंद- 26.48 फीसदी, भीलवाड़ा- 25.15 प्रतिशत, कोटा- 28.30 फीसदी और झालावाड़ बारां- 28.88 फीसदी मतदान हुआ.

MP में अब तक 28 फीसदी मतदान

मध्य प्रदेश में अब तक 28.15 प्रतिशत वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा 32.40 प्रतिशत वोटिंग होशंगाबाद में हुई है. वहीं, सबसे कम 24.46 फीसदी वोटिंग रीवा लोकसभा में हुई. खजुराहो में 28.14 प्रतिशत, दमोह में 26.84 फीसदी, सतना में 30.32 प्रतिशत और टीकमगढ़ में 26.96 प्रतिशत वोटिंग हुई.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media