ABC News: मौसम में बदलाव शुरू हो गया है. दिल्ली में धीरे-धीरे पारा भी चढ़ने लगा है. ऐसे में ट्रेन के मुसाफिर रात के वक्त एसी कोच में कूलिंग प्वाइंट कम करने की मांग करने लगे हैं. वहीं, स्टेशन के प्लेटफार्म पर पंखा चलाने की मांग भी बढ़ने लगी है. लेकिन रेलवे अपने नियम से मजबूर है. रेलवे का नियम यह है कि 15 मार्च के बाद ही प्लेटफार्म पर पंखा चलाने की अनुमति है.
नई दिल्ली स्टेशन के PF-1 पर गर्मी से यात्रियों का बुरा हाल है एक भी पंखा नही चल रहा
SM गोयल का बड़ा रूखा जवाब है, ‘रेलवे बोर्ड का नियम है फरवरी में पंखे नहीं चलते,जाकर बोर्ड से पूछो ऐसा नियम क्यों बनाया!’
ये #Rotation न होने का परिणाम है
यह vdo वहीं बैठे एक यात्री ने अभी भेजा है! pic.twitter.com/SW6lWFKULj— RAILWHISPERS (@Railwhispers) February 20, 2023