ABC NEWS: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अकेले दम पर भारत को जीत दिलाई और सीरीज में 1-0 की बढ़त दिला दी. सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था, जबकि आखिरी और निर्णायक मैच 22 नवंबर को नेपियर के मैक्लीन पार्क में खेला जाना है. दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंद गेंदों पर 111 रनों की नॉटआउट पारी खेली. सूर्यकुमार यादव की इस शानदार पारी को उनके मां-बाप ने टीवी पर देखा। सूर्या की सेंचुरी होते ही जैसे टीवी स्क्रीन पर उनका चेहरा आया तो मां हाथ से उन्हें निहारने लगीं. सूर्या की बहन ने यह वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है. यह वीडियो आपका भी दिल जीत लेगा.
टीवी पर मैच दिख रहा है, जबकि बैकग्राउंड में तालियों की आवाज सुनाई दे रही है. सूर्या के मां-बाप के लिए यह पारी कितनी खास थी, आप इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं.
Sky’s mother ❤️ pic.twitter.com/Eb4m0Vhik5
— mon (@4sacinom) November 20, 2022
मैच के बाद सूर्या से जब उनकी इस शानदार फॉर्म का राज पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी देविशा किसी सीरीज या दौरे पर उनके साथ होती हैं. ऑफ डे होने पर वह उनके साथ घूमने जाते हैं और रोज कम से कम आधा घंटा अपने परिवार से बात करते हैं. सूर्या ने कहा था कि मां-बाप उन्हें जमीन से जुड़ा रखते हैं और क्रिकेट को लेकर बात नहीं करते हैं.