ABC News : आईपीएल 2023 के खत्म होने के साथ ही अब सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने शनिवार यानी कि 3 जून को महाराष्ट्र की क्रिकेटर उत्कर्षा पवार के साथ 7 फेरे लिए. दोनों की शादी की सभी रस्में महाबलेश्वर में पूरी की गईं. ऋतुराज ऐसे पांचवें क्रिकेटर हैं, जो इस साल शादी के बंधन में बंध गए हैं.
हाल ही में आईपीएल के फिनाले की जीत की खुशी में भी उत्कर्षा को स्टेडियम में देखा गया था. वो खुद एक क्रिकेटर हैं और महाराष्ट्र के लिए खेल चुकी हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच नवंबर 2021 में सीनियर विमेंस वनडे ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ खेला था. शनिवार को ऋतुराज ने अपनी शादी के बाद सोशल मीडिया पर शादी की कुछ तस्वीरो को शेयर किया है. जिस पर लोग काफी प्यार लुटा रहे हैं. लोगों को दोनों का वेडिंग लुक बेहद पसंद आया है. आइए आपको भी इनके वेडिंग लुक के बारे में बताते हैं. ऋतुराज गायकवाड़ लंबे समय से महाराष्ट्र की क्रिकेटर उत्कर्षा पवार को डेट कर रहे थे.
उत्कर्षा अक्सर उन्हें सपोर्ट करने स्टेडियम आया करती थीं. शादी की फोटोज में दोनों की केमेस्ट्री जबरदस्त दिख रही है. ऋतुराज ने शादी की कई फोटोज शेयर की हैं. पहले वेडिंग लुक में दोनों ने महाराष्ट्रियन लुक कैरी किया है. क्रिकेटर ने उत्कर्षा की साड़ी से मैच करती हुई पगड़ी पहनी थी. पहले लुक में उत्कर्षा ने हरे रंग की नौवारी साड़ी पहनी है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इसके साथ उन्होंने गोल्ड ज्वेलरी पहनी थी. बालों में जूड़ा और उसमें लगे फूल उनके लुक को और खूबसूरत बना रहे थे. वहीं अगर बात कर ऋतुराज की तो उन्होंने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ऑफ व्हाइट रंग की शेरवानी पहनी थी.
हरे रंग की पगड़ी उनके लुक को कंप्लीट बना रही थी. दोनों के दूसरे लुक की बात करें तो ऑफ व्हाइट शेरवानी में ऋतुराज बेहद हैंडसम लग रहे थे. गले में मोतियों की माला और सिर पर साफा उन्हें रॉयल लुक दे रहा था. दूसरी तरफ ऑफ व्हाइट रंग के लहंगे में उत्कर्षा बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. गले में हैवी नेकपीस और कानों में हैवी ईयररिंग्स उनके लुक के साथ बेहद खूबसूरत बना रहे थे. उन्होंने अपने दूसरे लुक में अपने बालों को खुला रखा था. जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था.
गायकवाड़ ने विवाह के लिए ही WTC Final के स्टैंड-बाई खिलाड़ियों की सूची से अपना नाम वापस लिया था. पिछले दिनों चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल खिताब जीतने के बाद गायकवाड़ और उत्कर्षा को पहली बार तब देखा गया था, जब सोशल मीडिया पर दोनों की कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ट्रॉफी के साथ तस्वीर सामने आयी थी.