ABC NEWS: प्रयागराज में पुलिस रिमांड पर चल रहे माफिया डॉन अतीक अहमद की हेकड़ी और अकड़ कम होने का नाम नहीं ले रही. रिमांड के दौरान अतीक अहमद उल्टा पुलिस से ही सवाल पूछने लगा कि उसका वो मोबाइल कहां है? जिससे वह साबरमती जेल के अंदर से बात कर रहा था. अतीक का कहना था कि अगर जिस किसी मोबाइल से वो और अशरफ बात करते थे, तो वह मोबाइल उसे दिखा दिया जाएगा तो सारे सवालों के जवाब दे देगा.
पुलिस पूछताछ के दौरान अतीक अहमद ने कहा, हमारे खिलाफ सारे सबूत झूठे हैं. पुलिस ने गढ़े हैं. बेसिर पैर की कहानी बनाकर पुलिस ने मेरे परिवार का नाम घसीट दिया. मुंशी राकेश लाला और नौकर कैश अहमद की निशानदेही पर बरामद कैश और असलहों पर अतीक अहमद का बोलना था कि पुलिस के सामने चाहे जिससे जो कुबूलवा लो, सच्चाई तो अदालत के सामने इंसान बोलता है.
सवालों का सीधा जवाब नहीं दे रहे अतीक-अशरफ
पुलिस सूत्रों की मानें तो अब तक की पूछताछ में अतीक और उसके भाई अशरफ ने किसी भी सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया. हर सवाल पर अतीक अहमद और अशरफ ने एक ही जवाब दिया, हमें नहीं मालूम हम तो जेल में बंद थे.
अशरफ ने भी अकड़ में दिया जवाब
वहीं, बरेली जेल में असद की मुलाकात पर अशरफ ने कहा, वह मेरा भतीजा था. मेरे जिगर का टुकड़ा था. क्या वह अपने चाचा को मिलने नहीं आ सकता?
बेटे के मारे जाने के बाद अतीक ओढ़ ली चुप्पी
अब तक की पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान अतीक अहमद और अशरफ से साथ ही पूछताछ की गई. उधर, बेटे असद के एनकाउंटर के बाद से अतीक ने ज्यादा बातचीत करना बंद कर दिया है.