कानपुर-गाजियाबाद के बीच बनने जा रहा नया हाईवे, बस साढ़े 3 घंटे में पहुंचे

News

ABC NEWS: नोएडा-गाजियाबाद (Noida-Ghaziabad) से कानपुर (Kanpur) जाने में अब ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. आप अब महज साढ़े 3 घंटे में कानपुर और नोएडा के बीच की दूरी तय कर सकेंगे. बता दें कि गाजियाबाद और कानपुर के बीच 380 किलोमीटर लंबा एक ग्रीन फील्ड हाईवे, एनएचएआई (NHAI) ग्रीन हाईवे नीति के तहत बनाएगा. इस हाईवे से यूपी के 10 शहर जुड़ेंगे. इस नए हाईवे की मदद से कोई भी गाजियाबाद से कानपुर तक महज साढ़े तीन घंटे में पहुंच जाएगा. बता दें कि अभी NH-91 गाजियाबाद और कानपुर को कनेक्ट करता है. ये 468 किलोमीटर लंबा है.

इन शहरों को जोड़ेगा नया हाईवे

अधिकारियों के मुताबिक, नया हाईवे हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, फर्रुखाबाद और कन्नौज समेत गाजियाबाद और कानपुर को कनेक्ट करेगा. बता दें कि NH-91 और ग्रीनफील्ड हाईवे एक-दूसरे से 20 किलोमीटर की दूरी पर है. ये नया हाईवे बनने से यूपी के विकास को तेज गति मिलेगी.

क्या इस हाईवे की खास बात?

गौरतलब है कि इस नए हाईवे के लिए अधिग्रहण काम लगभग पूरा हो चुका है. जल्द हाईवे के एलिवेटेड कॉरिडोर, सब-वे और एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स का सटीक स्थान निर्धारित किए जाएंगे. फिर इसकी मंजूरी मिलते ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा. खास बात ये भी है कि गाजियाबाद और कानपुर के बीच का यह नया हाईवे हरे-भरे वनस्पतियों से घिरा होगा.

कब तक बनकर तैयार हो जाएगा ये हाईवे?

एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार, ये हाईवे चार लेन का होगा. लगभग 90 प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण हो चुका है. बस 10 प्रतिशत और जमीन की जरूरत होगी. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने टारगेट साल 2025 रखा गया है. इस नए हाईवे के बन जाने से यूपी के दोनों इंडस्ट्रियल एरिया के बीच बिजनेस बढ़ेगा. साथ ही, कई हजार लोगों को जॉब पर भी रखा जाएगा.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media