माघ मेले के लिए 5 जनवरी से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट और टाइम शेड्यूल

News

ABC NEWS: संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक तरफ जहां लगातार तैयारियां चल रही हैं. वहीं दूसरी तरफ माघ मेले में शामिल होने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे भी अपनी तैयारियों में जुट गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है.

भारतीय रेलवे द्वारा मकर संक्रान्ति और माघ मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये मेला स्पेशल ट्रेन चला रहा है. ताकि माघ मेले में और मकर संक्रांति के दिन श्रद्धालुओं को संगम नगरी प्रयागराज जाने में कोई दिक्कत ना हो. हम यहां उन ट्रेनों का पूरा डिटेल आपको दे रहे हैं ताकि आपको माघ मेला में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाने में कोई दिक्कत ना हो.

यहां देखें ट्रेनों का शेड्यूल

गाड़ी संख्या 05109 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित मेला विषेष गाड़ी: यह मेला स्पेशल ट्रेन 05, 14, 20 एवं 25 जनवरी तथा 04 तथा 17 फरवरी, 2023 को बनारस से 22.30 बजे प्रस्थान कर भूलनपुर से 22.36 बजे, हरदत्तपुर से 22.43 बजे, राजा तालाब से 22.56 बजे, बहेरवा हाल्ट से 23.04 बजे, निगतपुर से 23.09 बजे, कछवा रोड 23.17 बजे, कटका से 23.26 बजे, माधोसिंह से 23.45 बजे, अहिमनपुर से 23.52 बजे, अलमऊ हाल्ट से 23.58 बजे, दूसरे दिन ज्ञानपुर रोड से 00.13 बजे, सराय जगदीष से 00.22 बजे, जंगीगंज से 00.27 बजे, अतरौरा से 00.34 बजे, भिटी से 00.45 बजे, हंडिया खास से 00.59 बजे, सैदाबाद से 01.08 बजे, रामनाथपुर से 01.18 बजे तथा झूंसी से 01.48 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 02.20 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05110 प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित मेला विषेष गाड़ी 06, 15, 21, 26 जनवरी तथा 05 एवं 18 फरवरी, 2023 को प्रयागराज रामबाग से 07.20 बजे प्रस्थान कर झांसी से 07.45 बजे, रामनाथपुर से 07.58 बजे, सैदाबाद से 08.09 बजे, हंडिया खास से 08.17 बजे, भिटी से 08.26 बजे, अतरौरा से 08.33 बजे, जंगीगंज से 08.40 बजे, सराय जगदीष से 08.45 बजे, ज्ञानपुर रोड से 09.03 बजे, अलमऊ हाल्ट से 09.11 बजे, अहिमनपुर से 09.17 बजे, माधोसिंह से 09.33 बजे, कटका से 09.42 बजे, कछवा रोड से 09.51 बजे, निगतपुर से 10.04 बजे, बहेरवा हाल्ट से 10.10 बजे, राजा तालाब से 10.17 बजे, हरदत्तरपुर से 10.30 बजे तथा भूलनपुर से 10.41 बजे छूटकर बनारस 11.00 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी की संचना में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 तथा में एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे.

गाड़ी संख्या 05111 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित मेला विषेष गाड़ी 06, 15, 21 एवं 26 जनवरी तथा 05 तथा 18 फरवरी, 2023 को बनारस से 14.50 बजे प्रस्थान कर भूलनपुर से 14.53 बजे, हरदत्तपुर से 15.00 बजे, राजा तालाब से 15.08 बजे, बहेरवा हाल्ट से 15.16 बजे, निगतपुर से 15.30 बजे, कछवा रोड 15.44 बजे, कटका से 15.53 बजे, माधोसिंह से 16.02 बजे, अहिमनपुर से 16.09 बजे, अलमऊ हाल्ट से 16.15 बजे, ज्ञानपुर रोड से 16.22 बजे, सराय जगदीष से 16.31 बजे, जंगीगंज से 16.36 बजे, अतरौरा से 16.43 बजे, भिटी से 16.49 बजे, हंडिया खास से 17.00 बजे, सैदाबाद से 17.07 बजे, रामनाथपुर से 17.17 बजे तथा झूंसी से 17.33 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 18.00 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05112 प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित मेला विषेष गाड़ी 06, 15, 21 एवं 26 जनवरी तथा 05 एवं 18 फरवरी, 2023 को प्रयागराज रामबाग से 11.00 बजे प्रस्थान कर झूसी से 11.25 बजे, रामनाथपुर से 11.34 बजे, सैदाबाद से 11.45 बजे, हंडिया खास से 11.53 बजे, भिटी से 12.13 बजे, अतरौरा से 12.20 बजे, जंगीगंज से 12.27 बजे, सराय जगदीष से 12.32 बजे, ज्ञानपुर रोड से 12.40 बजे, अलमऊ हाल्ट से 12.48 बजे, अहिमनपुर से 12.54 बजे, माधोसिंह से 13.00 बजे, कटका से 13.09 बजे, कछवा रोड से 13.18 बजे, निगतपुर से 13.26 बजे, बहेरवा हाल्ट से 13.32 बजे, राजा तालाब से 13.39 बजे, हरदत्तरपुर से 13.47 बजे तथा भूलनपुर से 13.55 बजे छूटकर बनारस 14.15 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी की संचना में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 तथा में एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाए जायेंगे.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज में माघ मेला में आने जाने वालों के लिए वाराणसी से जा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकाल का पालन करना आवश्यक है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media