‘पुष्पा’ स्टाइल में शराब तस्करी: नीचे 250 पेटी शराब ऊपर तरबूज, कानपुर पुलिस ने पकड़ा

News

ABC NEWS: साउथ की मूवी ‘पुष्पा’ में आपने चंदन की तस्करी के लिए दुध की टंकी का इस्तेमाल करते एक्टर अल्लू अर्जुन को देखा होगा. ठीक इसी स्टाइल में चंडीगढ़ से बिहार ट्रक में तरबूज की खेप के नीचे शराब की 250 पेटी रखकर चंडीगढ़ से बिहार तस्करी की जा रही थी लेकिन यूपी STF और कल्याणपुर पुलिस ने छापेमारी पकड़ लिया.

कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया, STF की इनपुट पर पुलिस ने कल्याणपुर जीटी रोड पर भोर में 4 बजे संदिग्ध ट्रक को रोककर जांच की. ट्रक में तरबूज भरा था। जिसके नीचे 250 पेटी शराब छिपा कर रखी गई थी. ट्रक चंडीगढ़ से बिहार जा रहा था.

ड्राइवर को मिलता है 50 हजार प्रति चक्कर

पुलिस ने ट्रक ड्राइवर की पहचान बिहार के रहने वाले रामबाबू के रूप में की है. वहीं, खलासी की पहचान अलीगढ़ के गंगीरी निवासी इंद्रपाल के रूप में हुई है. पुलिस की पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि उन्हें प्रति चक्कर 50 हजार रुपए शराब सप्लाई का मिलता है. उन्हें अवैध शराब सिंडीकेट से संबंधित कोई जानकारी नहीं है. कल्याणपुर पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया. इसके साथ ही कल्याणपुर थाने में FIR दर्ज की है.

कल्याणपुर थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि बिना मुखबिर के अवैध शराब की खेप को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. कोई भी देखकर या जांचने के बाद नहीं बता सकता कि जो ट्रक तरबूज से पटा हुआ है. उसके नीचे इतनी बड़ी शराब की खेप की तस्करी की जा रही है.

हर बार की तरह माफिया फरार

यह कोई पहला मौका नहीं है जब पुलिस या STF की टीम ने शराब तस्करी करते हुए पकड़ा है लेकिन हर बात की तरह इस बार भी शराब तस्करों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी. दोनों कॅरियर को ही अरेस्ट किया है। घंटों की पूछताछ के बाद भी ड्राइवर और उसका साथी शराब तस्करों की कोई जानकारी नहीं दे सके.

STF इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ के आधार पर मिले इनपुट, गाड़ी नंबर और मोबाइल नंबर के आधार पर तस्करों को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media