Kanpur: घटिया सड़क निर्माण पर हंगामा, ठेकेदार बोला- बजट कम, पछता रहा हूं मैं

News

ABC News: बिठूर इलाके में पीडब्लूडी के घटिया सड़क निर्माण को ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने हंगामा कर रुकवा दिया. विभाग द्वारा बारासिरोही नहर पुल से कुरसौली नहर पुल तक करीब चार किलोमीटर सड़क का दुबारा निर्माण करवा रहा है.

कुरसौली गांव में करीब 400 मीटर तक सड़क बन भी चुकी है. घटिया निर्माण देख ग्राम प्रधान अमित सिंह ठाकुर सहित दो गांवों के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काम रुकवा दिया. ग्रामीणों ने पैरों से सड़क कुरेदी, तो सड़क उखड़ गई. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों ने पीडब्लूडी और ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. ग्रामीणों ने बताया सड़क पर मोटी गिट्टी ठीक से नहीं डाली गई. साथ ही, डामर-बजरी भी समतल नहीं है. सड़क की मोटाई भी बहुत कम है. लोधर निवासी रमन त्रिवेदी ने बताया सड़क की मोटाई इतनी कम है कि सड़क एक हफ्ते भी नहीं चलेगी. वहीं, भारी वाहनों का भार नहीं झेल पाएगी. ग्रामीणों ने बताया यह सड़क करीब दो दर्जन से अधिक गांवों के लिए शहर जाने के लिए एकमात्र सड़क है, जो पिछले चार साल से जर्जर हालत में है. इसी सड़क से रोजाना लगभग चार हजार लोग एक दिन में आवागमन करते है. अब जब सड़क बनने लगी थी. ग्रामीणों को लगा की सड़क अच्छी बनेगी, लेकिन घटिया निर्माण की वजह से ग्रामीणों का गुस्सा फ़ूट पड़ा. वहीं काम करा रहे ठेकेदार का कहना है जितना बजट है…उसी बजट के अनुसार काम हो रहा है. पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड द्वितीय यह कार्य करा रहा है. बता दें कि 35 लाख में चार किलोमीटर सड़क बनाने का ठेका नैंसी कंस्ट्रक्शन को दिया गया है. इस खंड के अधिशासी अभियंता आरके त्रिपाठी ने बताया कि इस सड़क के गड्ढे भरते हुए 20 मिली मीटर मोटी तारकोल मिक्स गिट्टी की परत डाली जानी है. सहायक अभियंता अर्पणा कुमारी को जांच के लिए भेजा है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media