ABC News: कोलकाता में रेजीडेंट डॉक्टर की रेप और हत्या के मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल का कहना है कि सरकार हर स्थिति में डॉक्टर और बेटियों के साथ है. मामले की सीबीआई जांच चल रही है. सभी को जांच के परिणामों का इंतजार करना चाहिए.
कानपुर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आयीें केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिला है. डॉक्टरों ने जो मांगे रखी हैं, उन पर सरकार ने विचार का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को सुरक्षित वातावरण देने के लिए सरकार हर आवश्यक कदम उठाएगी. पश्चिम बंगाल की घटना को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ित बेटी को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे.
वहीं सर्किट हाउस में उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की. इसमें सरकार की योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा जनता को दिलाने को कहा गया. पार्टी कार्यकर्ताओं को भी जनता के बीच बैठकर उनकी समस्याओं केा जानने को कहा गया. इस दौरान पार्टी के कुछ पदाधिकारियों ने सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में अपना दल के प्रत्याशी को टिकट दिए जाने की मांग भी रखी. यहां पर
जिलाध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव, महिला विंग की आशा अग्रवाल, आरती शर्मा, शैलेन्द्री पटेल समेत अन्य लोग मौजूद रहे.