Kanpur: लखनऊ रूट की ये 30 ट्रेनें तीन से होंगी बहाल, रिजर्वेशन शुरू

News

ABC News: कानपुर सेंट्रल से लखनऊ के बीच 28 अगस्त से निरस्त चल रहीं 30 ट्रेनें शनिवार से बहाल हो जाएंगी. कानपुर से लखनऊ के बीच ट्रेनों के निरस्त होने से रोजाना अप-डाउन करने वाले 12 हजार दैनिक यात्रियों को भी राहत मिलेगी.

आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस (12179/12180), ट्रेन नंबर (04296/04297) कानपुर सेंट्रल-उतरेटिया मेमू, झांसी-लखनऊ पैसेंजर (01823/01824), लखनऊ-कासगंज पैसेंजर (05379/05380), कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस (14123/14124) तीन सितंबर को बहाल हो जाएंगी. इनके अलावा 15083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस, 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस, 02563 बरौनी- नई दिल्ली, 02564 नई दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस, लखनऊ-कानपुर सेंट्रल मेमू (04213/04214), 12593 लखनऊ-भोपाल एक्सप्रेस, 12594 भोपाल-लखनऊ एक्सप्रेस, 19401 अहमदाबाद-लखनऊ, 19402 लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस, छपरा-मथुरा (22531/22532), 22921 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस, 22922 गोरखपुर-बांद्रा, 12571 गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, 12572 आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12595 गोरखपुर-आनंद विहार, 12596 आनंद विहार-गोरखपुर भी तीन सितंबर से अपने-अपने पूर्व निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से चलेंगी. 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ इंटरसिटी (11109/11110) एक्सप्रेस भी बहाल होगी.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media