Kanpur: निकाय चुनाव की तैयारी तेज, गठित हुआ उड़नदस्ता, इतने कैश पर साथ रखना होगा प्रूफ

News

ABC News: निकाय चुनाव को लेकर उड़नदस्ता गठित कर दिया है. चुनाव में भारी मात्रा में कैश खपाया जाता है. इसको रोकने और जब्त करने के लिए गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम विशाख जी ने नगर निगम के जोनवार टीमों का गठन किया है. टीमें जल्द ही सड़कों पर आम वाहनों की जांच शुरू करेंगी.

50 हजार रुपए से अधिक कैश लेकर चलने पर सभी प्रूफ साथ रखने होंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने बताया कि एडीएम एलए को नोडल अधिकारी बनाया गया है. उड़नदस्ता सभी गाड़ियों की जांच कर सकेगा. उनके साथ सुरक्षा गार्ड भी मुहैया कराए जाएंगे. एसजीएसटी अधिकारियों की नियुक्ति बतौर कार्यकारी मजिस्ट्रेट के तौर पर की गई है. एडीएम एलए ने बताया कि अगर किसी फर्म के नाम पर कैश लेकर ले जाया जा रहा है तो फर्म का 3 साल का टर्नओवर पेपर भी रखना अनिवार्य होगा. कैश पकड़े जाने पर एसजीएसटी अधिकारियों की टीम ही जांच करेगी. उन्हें बतौर कार्यकारी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. सभी अधिकारियों के नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं. कैश से जुड़ी नंबरों पर दी जा सकती है.
जोनवार टीम की गई गठित
जोन- कार्यकारी मजिस्ट्रेट (SGST अधिकारी)
1- अज्मुतुल्ला अंसारी, असिस्टेंट कमिश्नर- 7235002756
2- घनश्याम, असिस्टेंट कमिश्नर -7235002842
3- रामचन्द्र वर्मा, असिस्टेंट कमिश्नर-7235003809
4- देवेश त्रिपाठी, असिस्टेंट कमिश्नर-7235002736
5- अकबर हुसैन, असिस्टेंट कमिश्नर -7235002738
6- अनिल कुमार जैन, असिस्टेंट कमिश्नर-7235002835
नगर पालिकाओं के लिए टीमें
घाटमपुर- नीरज कुमार मिश्रा, असिस्टेंट कमिश्नर-7235002846
बिल्हौर- अनिल कुमार, असिस्टेंट कमिश्नर-7235003049
बिठूर- कुमार अमित, असिस्टेंट कमिश्नर-7235002975
शिवराजपुर- दीपक कुमार जायसवाल, असिस्टेंट कमिश्नर, -7235001136

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media