ABC News: नौबस्ता में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब थार सवार युवक पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसकी हत्या का प्रयास किया. बदमाशों की फायरिंग में थार की विंड स्क्रीन तो टूट गई लेकिन उसमे बैठा युवक बाल बाल बच गया. बीच सड़क पर सरेआम फायरिंग की जानकारी पाकर पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि फतेहपुर के रहने वाले राहुल पटेल नौबस्ता के त्रिमूर्ति अपार्टमेंट में रहते हैं. मंंगलवार दोपहर को वह नौबस्ता से घर की तरफ आ रहे थे. इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पहली उनकी थार को ओवरटेक किया और फिर फायरिंग कर दी, हालांकि, इस फायरिंग में वह बाल बाल बच गए. घटना के पीछे गुंडा टैक्स न देने की भी भी बात सामने आ रही है. राहुल पटेल को रियल स्टेट कारोबारी बताया जा रहा है. फायरिंग करने वाले बदमाश घाटमपुर के बताए जा रहे हैं.
घटना के बाद बदमाश घाटमपुर की तरफ फरार भी हुए हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा का कहना है कि आसपास के सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. सीसीटीवी में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. जिसके बाद घटना के खुलासे के लिए कई टीमें गठित की गई हैं