ABC News: सोशल मीडिया में डेटिंग ऐप के माध्यम से किस तरह से हनी ट्रैप गिरोह संचालित हो रहे हैं, उसका खुलासा किदवईनगर पुलिस ने किया है. किदवईनगर पुलिस ने एक ऐसा गिरोह पकड़ा है, जो डेटिंग ऐप के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फंसाता था. गिरोह में शामिल महिला हनी ट्रैप के जरिए युवकों को होटल बुलाती थी और फिर गिरोह के सदस्य संंबंधित की गाड़ी लेकर फरार हो जाते थे. इसके बाद युवकों को ब्लैकमेल कर गाड़ी छोड़ने के बहाने फिरौती वसूल की जाती थी.
डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि किदवईनगर पुलिस ने हरबंश मोहाल निवासी संजोग जायसवाल, प्रयागराज निवासी सौरभ दत्त और नैंसी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरोह में शामिल नैंसी डेटिंग ऐप के माध्यम से लोगों को प्रेमजाल में फ़ंसाती थी. इसके बाद मुलाकात के बहाने युवक को होटल में बुलाया जाता था. जैसे ही युवक अपनी गाड़ी से होटल में आते थे, गिरोह में शामिल अन्य सदस्य या फिर नैंसी ही कभी कभी उसकी गाड़ी लेकर फरार हो जाती थी. इसके बाद पीड़ित को ब्लैकमेल कर गाड़ी छोड़ने के एवज में यह गिरोह उनसे मोटी रकम वसूलता था. पीड़ित शख्स समाज में लोकलाज के डर से इस गिरोह के चंगुल में आसानी से फंस जाता था. इसी तरह की एक घटना को इस गिरोह ने प्रयागराज में अंजाम दिया और उसकी गाड़ी लेकर कानपुर आ गए.
बताया जा रहा है कि चोरी की इस गाड़ी को यह लोग बेचने की कोशिश में लगे थे तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया. पुलिस ने गाड़ी के चेसिस नंबर से जब पीड़ित कार के मालिक से संपर्क किया तो मामले का खुलासा हुआ. डीसीपी साउथ ने बताया कि गिरोह में शामिल नैंसी का अकाउंट कई डेटिंग ऐप पर है. ऐसे में उनके बारे में विस्तृत छानबीन की जा रही है. पुलिस ने इनके पास से लूटी गई कार भी बरामद की है.