Kanpur: कोहरे ने रोकी 35 ट्रेनों की चाल, 3000 से अधिक टिकट कराए गए निरस्त

News

ABC News: कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने का असर परिवहन सेवा पर जारी है. कानपुर सेंट्रल स्टेशन से आने और जाने वाली करीब 35 ट्रेनें 10 घंटे तक की देरी से मंगलवार को आईं और गईं. 22 बसें भी झकरकटी बस अड्डे पर सुबह देरी से पहुंचीं. दिल्ली से आने वाली कई प्रीमियम ट्रेनें भी अपने निर्धारित से साढ़े छह घंटे की देरी से सेंट्रल पहुंचीं.


सुबह छह बजे आने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे की देरी से दोपहर 12 बजे कानपुर पहुंची. इसी तरह स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस सवा दो घंटे की देरी से दोपहर डेढ़ बजे कानपुर सेंट्रल पहुंची और नई दिल्ली से आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से दोपहर 1:05 बजे सेंट्रल आई. तीन हजार से अधिक यात्रियों ने यात्री निरस्त कर टिकट का रिफंड लिया. मुंबई-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस साढ़े 10 घंटे की देरी से दोपहर सवा एक बजे सेंट्रल आई. ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, गोरखपुर-अनवरगंज चौरीचोरा एक्सप्रेस दो घंटे, फफूंद-कानपुर मेमू छह घंटे, सूबेदारगंज-कानपुर मेमू दो घंटे, आगरा-लखनऊ इंटरसिटी तीन घंटे, खजुराहो-कानपुर एक्सप्रेस तीन घंटे, संबलपुर-जम्मूतवी दो घंटे, झारखंड संपर्कक्रांति एक्सप्रेस दो घंटे, अमृतसर-हावड़ा साढ़े तीन घंटे, गरबा एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, नई दिल्ली-रांची गरीबरथ चार घंटे, दिल्ली- सियालदह राजधानी साढ़े तीन घंटे की देरी से कानपुर पहुंचीं. कोहरे की वजह से सुबह सुबह छह बजे से नौ बजे तक आने वाली 22 बसें तीन से चार घंटे की देरी से आईं. सुबह यात्री कम होने से बुंदेलखंड, दिल्ली और आगरा जाने वाली 16 बसों के फेरों को कम कर दिया गया. गोरखपुर, देवरिया, वाराणसी, प्रयागराज, फतेहपुर, लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, रायबरेली, जौनपुर, झांसी, हमीरपुर, आगरा से आने वाली 22 बसें सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक पहुंचीं. इन बसों से वापसी करने वाले यात्रियों को तीन से चार घंटे तक सेंट्रल स्टेशन पर इंतजार करना पड़ा. झकरकटी बस अड्डा के प्रभारी कमल आर्या ने बताया कि कोहरे की वजह से बसें लेट हो रही हैं और यात्रियों ने भी अपनी यात्रा टाल दी. इसलिए सुबह के वक्त लोड कम रहा.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media