परीक्षार्थियों के लिए चलेगी कानपुर-फतेहपुर मेमू ट्रेन, रोडवेज चलाएगा सौ अतिरिक्त बसें

News

ABC NEWS: ( भूपेंद्र तिवारी ) 25 और 26 जून को होने वाली भर्ती परीक्षा की तैयारी रोडवेज के साथ रेलवे ने भी की है. रोडवेज 100 बसों का संचालन कर रहा है तो रेलवे मेमू ट्रेन चलाएगा ताकि अभ्यर्थियों को परेशानी न हो. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक की 25-26 जून को है। परीक्षा के लिए रेलवे ने कानपुर-फतेहपुर मेमू ट्रेन का प्रयागराज तक विस्तार करने का ऐलान किया है. स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रयागराज जंक्शन से कानपुर के लिए 26 से 28 जून तक और कानपुर से प्रयागराज के लिए 25 से 27 जून तक होगा.

प्रयागराज से कानपुर नगर के लिए सर्वाधिक 58928 अभ्यर्थी व बांदा के लिए 17048 अभ्यर्थी जाएंगे. वहीं 81 हजार अभ्यर्थी प्रयागराज परिक्षेत्र में आएंगे. रेलवे ने परीक्षा को देखते हुए ट्रेन नंबर 04130 कानपुर-फतेहपुर मेमू का 25 से 27 जून तक प्रयागराज जंक्शन का विस्तार कर दिया है. इसका ठहराव खागा, सिराथू एवं भरवारी में रहेगा. कानपुर से शाम 6.25 बजे चलने के बाद मेमू रात एक बजे प्रयागराज जंक्शन आएगी.

वापसी में 04129 प्रयागराज से कानपुर के बीच 26 से 27 जून को सुबह 5.15 बजे यहां से रवाना होगी, जो 9.25 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंच जाएगी. यूपी रोडवेज परीक्षार्थियों के लिए प्रयागराज से 100 अतिरिक्त बसें चलाएगा. साथ ही 100 बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे. क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी के मुताबिक, अभ्यर्थियों की सुविधा और बसों की निगरानी के लिए 13 कर्मचारियों को सिविल लाइंस व चार कर्मचारियों को जीरो रोड बस स्टेशन पर तैनात किया गया है.

सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा देंगे 2.21 लाख अभ्यर्थी
कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र की ओर से सेलेक्शन पोस्ट फेज 11 और सेलेक्शन पोस्ट लद्दाख एग्जाम 2023 उत्तर प्रदेश व बिहार के 17 शहरों में 27, 28 व 30 जून को कराई जाएगी. ऑनलाइन परीक्षा चार पालियों में नौ से दस, 1145 से 1245 बजे, 230 से 330 और 515 से 615 बजे तक होगी. मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 139295 व बिहार में 81932 कुल 221227 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. आगरा में 18987, अलीगढ़ 3037, आरा 2655, बरेली 8872, भागलपुर 5775, दरभंगा 1290, गया 2730, कानपुर 23198, लखनऊ 31157, मेरठ 12119, मुरादाबाद 1200, मुजफ्फरनगर 887, मुजफ्फरपुर 14376, पटना 51142, प्रयागराज 28871 जबकि वाराणसी में 10967 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media