Kanpur:नानाराव पार्क में इंट्री फीस का मामला, जमकर हुआ विरोध, देखें तस्वीरें

News

ABC News: नगर निगम कार्यकारिणी ने नानाराव पार्क फूलबाग में सुबह टहलने और घूमने वालों पर पहली बार शुल्क लगा दिया है. मार्निंग वाकर पर टैक्स लगाने को लेकर विरोध भी शुरू हो गया है. न्याय संघर्ष समिति ने जहां सत्याग्रह करके विरोध जताया है.

बुधवार की सुबह नानाराव पार्क में सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी के नेतृत्व में मार्निंग वाकर ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. सुबह-सुबह प्रदर्शन के साथ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसमें लोग बढ़चढ़ कर शामिल हो रहे हैं. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि सुबह लोग पार्क में ताजी हवा में सांस लेने आते हैं. ऐसे में पार्क में टहलने व घूमने आने वालों से शुल्क लिया जाना अनुचित है. नानराव पार्क के बाहर सुबह 7 से 10 बजे तक विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. बता दें कि नगर निगम सदन की बैठक में नानराव पार्क में प्रवेश शुल्क लगाए जाने का फैसला हुआ था. जिसके खिलाफ आज सपा ने धरना देकर विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया. समाजवादी पार्टी के आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई आज नानराव पार्क में सुबह 7 बजे से धरने पर बैठें. उन्होंने कहा कि यह फैसला गलत है. नानराव पार्क में प्रवेश पर शुल्क हर हाल में वापस करा कर ही वह शांत होंगे. खुली हवा में सांस लेने और टहलने जाने पर भाजपा सरकार को वसूली नहीं करने देंगे. कार्यकारिणी और सदन में संख्या बल के अहंकार के कारण सपा के विरोध के बाद भी यह जनविरोधी प्रस्ताव पास किया गया.

इसके विरोध में आज सपा के साथ सैकड़ो लोग सड़कों पर उतर आये हैं. प्रवेश शुल्क वापस लेकर ही समाजवादी चैन से बैठेंगे. हस्ताक्षर अभियान में आज बड़ी संख्या में मॉर्निंग वॉकर शामिल हुये. हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर प्रवेश शुल्क का विरोध किया. सभी ने अपनी राय रखी. मॉर्निंग वाकर प्रोफेसर मनोज अवस्थी ने कहा कि आज़ादी के बाद से लगातार कई पीड़ियां सुबह टहलने आई हैं. इस तरह से प्रवेश पर चार्ज लेना गलत फैसला हैं. अधिकतर मार्निंग वाकर कुछ समय के लिए धरने में भी बैठे.  न्याय संघर्ष समिति के पवन गुप्ता, अभिमन्यु गुप्ता, दिलीप सिंह, दिनेश बाजपेई, ओम प्रकाश प्रजापति ने सत्याग्रह चेतावनी दी है कि सुबह टहलने वालों पर लगाया शुल्क वापस नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा. सुबह पांच से नौ और शाम को पांच से आठ बजे तक टहलने वालों से कोई शुल्क न लिया जाए.

नानाराव पार्क में मॉर्निंग वाकर्स से शुल्क वसूले जाने के फैसले के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले प्रदर्शन किया गया. इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय जाकर अपनी मांगों के संबंध में एक ज्ञापन एसीएम-2 रामानुज सिंह को सौंपा. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने शुल्क फैसला वसूले जाने के फैसले को जनता विरोधी बताया। कहा गया शुल्क निर्णय को वापस लेना ही होगा. कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समाज एवं जनता विरोधी इस फैसले को वापस न लिया गया तो सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान मदन मोहन शुक्ला, पूर्व विधायक संजीव दरियावादी, दिलीप शुक्ला, विकास अवस्थी, हरीश गुप्ता, पदम मोहन मिश्रा विरोध ने जताया.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media