ABC News: अलायंस क्लब कानपुर शौर्य ने शिक्षक दिवस पर उन शिक्षकों को सम्मानित किया, जोकि बिना किसी फीस के मलिन बस्तियों में जाकर निर्धन बच्चों को पढ़ाने का काम करते हैं.
ऐसे ही 11 शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर राजापुरवा मलिन बस्ती में शिक्षा शौर्य सम्मान से नवाजा गया. क्लब की चार्टर्ड प्रेसिडेंट सरिता वहाब ने बताया कि मलिन बस्तियों के बच्चों को पढ़ाने के एवज में यह शिक्षक एक भी पैसा नहीं लेते हैं.बस्ती में चलने वाली साप्ताहिक कक्षाओं में यह पूरे मनोयोग से बच्चों को शिक्षित करने का काम करते हैं. इसके चलते मलिन बस्तियोें के बच्चे भी बेहतर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक सुरेंंद्र मैथानी ने भी इन शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि आज के अर्थवादी युग में विद्या का दान काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. इस दौरान यहां पर बच्चों के बीच कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसको लेकर बच्चे भी काफी उत्साहित दिखे.