ABC News: कानपुर में गुजैनी स्थित नेशनल हाईवे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला का नग्न अवस्था में सिर कटा हुआ शव सड़क पर पड़ा हुआ मिला. राहगीरों ने बीच हाईवे पर क्षत-विक्षत शव पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी. महिला के शव से सिर गायब है, बाकी पूरा धड़ अलग से पड़ा था. घटना की जानकारी पाकर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार, एसीपी नौबस्ता मंजय सिंह समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा.
जिस अवस्था में महिला का शव मिला है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्यारों ने उसके साथ काफी बर्बरता की है. पुलिस ने आसपास के लोगों ने महिला की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर काफी देर तक यहां आसपास जांच पड़ताल करते रहे. मामले के खुलासे के लिए कई टीमों को भी लगाया गया है. शव की अवस्था देखकर लग रहा है कि हत्यारों ने इस तरह से उसकी हत्या की, जिससे उसकी शिनाख्त न हो सके. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी यहां से साक्ष्य एकत्रित किए हैं.
आशंका इस बात की जताई जा रही है कि उसकी हत्या कहीं और की गई है और इसके बाद उसके शव को यहां पर लाकर फेंक दिया गया है. घटना के बाद पुलिस आसपास कई किलोमीटर के एरिये के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है.पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.डीसीपी साउथ का कहना है कि घटना के हर एंगल पर जांच की जा रही है,, घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए हैं.