ABC News: कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश के मामले में आईबी और एटीएस की जांच शुरू हो चुकी है. रविवार रात की घटना के बाद सोमवार को सुबह एटीएस के आईजी नीलाब्जा चौधरी ने विशेषज्ञों की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. इस दौरान उन्होंने न केवल ट्रैक बल्कि उसके आसपास के स्थान का भी जायजा लिया. यहां पर आईजी एटीएस ने एडीसीपी वेस्ट विजेंद्र द्विवेदी और सहायक पुलिस आयुक्त अजय त्रिवेदी से मामले के कई अन्य पहलुओं पर जांच के निर्देश दिए.
बताया जा रहा है कि इस पूरी घटना में 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इन सबके बीच एनआईए भी सक्रिय हो गई है और चर्चा है कि इस मामले को लेकर एनआईए के अफसरों ने स्थानीय पुलिस अफसरों से बातचीत की है. माना जा रहा है कि जल्द ही एनआईए की टीम भी कानपुर आकर जांच कर सकती है. एटीएस के आईजी नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि रविवार रात एक गैस सिलेंडर सहित, एक कांच की बोतल जिसमें पेट्रोलियम भरा पाया गया है. इसके अलावा पास ही मिले एक थैले में भी ज्वलनशील पदार्थ भी मिले हैं. फोरेंसिक टीम भी पूरे मामले की जांच कर रही है. कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. लगातार होते कई मामलों के बाद इस बार पुलिस काफी सख्त दिख रही है.
वहीं, शाम को पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. उन्होंने बताया कि डीसीपी वेस्ट की अगुवाई में कई टीमें बनाकर जांच पड़ताल की जा रही है. सारे साक्ष्य एकत्रित कर उनकी जांच चल रही है. पुलिस टीमें आरपीएफ के संपर्क में हैं, उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह घटना हुई है, उसमें साफ तौर पर पता चल रहा है कि ट्रेन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश थी, जिसमें आग भी लग सकती थी, ऐसे में हर एक तथ्य को बारीकी से जांचा जा रहा है और इसके आरोपियों तक पहुंंचने की कोशिश की जा रही है