ABC News: समाजवादी पार्टी के टिकट घोषित करने के साथ कांग्रेस ने भी सीसामऊ विधानसभा में अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है. इसी कड़ी में जीटी रोड में कांग्रेस का संविधान बचाओ सम्मेलन आयोजित हुआ.
इस सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय, राष्ट्रीय सचिव नीलांशू चतुर्वेदी, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, विधानसभा में कांग्रेस की नेता आराधना मिश्रा और अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा शामिल हुए. यहां पर कांंग्रेस नेताओं ने कहा कि कांग्रेस भाजपा को संविधान से छेड़छाड़ नहीं करने देगी.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस देश में भिन्न-भिन्न जातियों के लोग रहते हैं बाबा साहब के संविधान में सबको जीने का अधिकार दिया है, लेकिन भाजपा इस संविधान को खंड-खंड करना चाहती है कांग्रेस उनके मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देगी.
इस दौरान जब सपा के विधानसभा उपचुनाव में छह टिकट घोषित करने को लेकर सवाल पूछा किया तो पार्टी के राष्ट्रीय महासिचव अविनाश पांडेय ने कहा कि इसकी जानकारी इंडिया गठबंधन को नहीं थी. टिकट घोषित करने से पहले इंडी गठबंधन में चर्चा होती है, मामले को राष्ट्रीय नेतृत्व को बताया जाएगा. इसी तरह प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी सपा के इस कदम से नाखुश दिखे और कहा कि नेतृत्व जो निर्णय लेगा, वह माना जाएगा.