ABC News: नगर आयुक्त के साथ हुई बहस के बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी न होने पर नगर निगम और जलकल विभाग में दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार जारी रहा. इस मुद्दे पर लंबे समय बाद नगर निगम और जलकल विभाग की सभी कर्मचारी यूनियन एक साथ आ गई हैं. गुरूवार को भी नगर निगम में सभी कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी एकत्र हुए और यहां पर आम सभा हुई.
कर्मचारियेां के साथ अधिकारी भी इस कार्य बहिष्कार में शामिल रहे. यहीं नहीं, कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार का असर अब सड़कों पर भी दिखना शुरू हो गया है. कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने दावा किया गया कि गुरूवार को कई स्थानों पर सफाई कर्मचारियेां ने काम नहीं किया, जिसकी वजह से अधिकतर स्थानों पर झाड़ू तक नहीं लग पायी. इसके अलावा कर्मचारियों ने लाइटिंग का काम भी ठप करने की चेतावनी दी है. कर्मचारी नेता रमाकांत मिश्र, हरिओम बाल्मिकी, विनोद कुमार आदि का कहना है कि जब तक आरोपी एबीवीपी नेताओं की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा. शुक्रवार से शहर में सफाई, कूड़ा उठान, मार्ग प्रकाश, जलकल विभाग के सारे काम ठप कर दिए जाएंगे.
कार्य बहिष्कार में नगर निगम के स्कूल के शिक्षक भी शामिल हो सकते हैं. शिक्षक नेताओं ने शुक्रवार से स्कूलों में काम न करने की बात कही है. उनका कहना है कि अभी तक किस वजह से पुलिस आरोपी एबीवीपी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी नहीं कर रही है, यह समझ में नहीं आ रहा है.