रामलला की प्रतिमा देख मंत्रमुग्ध हुईं कंगना, मूर्तिकार अरुण योगीराज की तारीफ में बोलीं ‘धन्य हैं

News

ABC NEWS: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित की गई रामलला की प्रतिमा की खूब प्रशंसा की है. कंगना ने इस प्रतिमा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने भगवान राम के बाल स्वरूप की हमेशा इसी तरह कल्पना की थी. उन्होंने इस मूर्ती को बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज की भी जमकर सराहना की.

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले गुरुवार को गर्भ गृह में राम लला की प्रतिमा की स्थापना की गई. 22 जनवरी को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है और प्रभु श्रीराम की नगरी, अयोध्या को विशाल आयोजन के लिए सजाया जा रहा है. राम मंदिर के उद्घाटन के उत्साह में जनता का उत्साह चरम पर है और कंगना रनौत का मन भी राममय हुआ जा रहा है.

रामलला की प्रतिमा देख मंत्रमुग्ध हुईं कंगना  कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रामलला की प्रतिमा की एक तस्वीर शेयर की. इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘मुझे हमेशा से लगता था कि अपने बचपन में प्रभु श्रीराम ऐसे ही दिखते होंगे और आज इस मूर्ति के साथ मेरी कल्पना साकार हो गई है.’ इस मूर्ति को बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज को टैग करते हुए कंगना ने लिखा, ‘आप धन्य हैं.’

कंगना ने आगे लिखा, ‘कैसी सुन्दर और मन को मोह लेने वाली प्रतिमा है. कितना प्रेशर रहा होगा अरुण योगीराज जी पर और स्वयं परमेश्वर को ही पत्थर में थाम लेना… क्या कहें, ये भी राम की कृपा है. अरुण योगीराज जी श्रीराम ने आपको स्वयं दर्शन दिए हैं, आप धन्य हैं.’

कंगना को भी मिला है निमंत्रण  कंगना उन चुनिन्दा बॉलीवुड सेलेब्स में से एक हैं, जिन्हें अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण मिला है. खुद को प्रभु श्रीराम का अनन्य भक्त मानने वाली कंगना, हमेशा से राम मंदिर पर अपने विचारों को लेकर काफी ओपन रही हैं.

कंगना की फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को डायरेक्ट भी कंगना ने ही किया है और वो इसमें भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा कंगना जल्द ही आर माधवन की एक फिल्म में भी नजर आएंगी, जो एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media