तेज बारिश के कारण मैच बीच में रुका IPL फाइनल, धोनी टीम की टेंशन बढ़ी

News

ABC NEWS: 215 रनों के टारगेट के जवाब में चेन्नई टीम बैटिंग करने उतरी, लेकिन पहला ओवर भी पूरा नहीं हुआ और तेज बारिश आ गई. इस कारण मैच को बीच में ही रोक दिया गया है. मैच रुकने तक मोहम्मद शमी पहले ओवर की 3 बॉल ही कर सके थे. जिस पर चेन्नई ने 4 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ (4) और डेवोन कॉन्वे (0) क्रीज पर हैं.

रात 11 बजे आये अपडेट ने धोनी की टीम की टेंशन बढ़ा दी है. अब अंपायर अंपायर्स रात 11:30 बजे मैदान का फिर से मुआयना करेंगे. उस प्रैक्टिस पिच को सुखाने का प्रयास जारी है, जिसपर काफी पानी जमा हो गया था. यदि मुकाबले में आगे एक भी गेंद नहीं होती है तो गुजरात की टीम चैम्पियन बन जाएगी.

मालूम हो कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टीम ने 4 विकेट पर 214 रन बनाए. टीम के लिए साई सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 204.25 का रहा. सुदर्शन के अलावा ऋद्धिमान साहा ने 54 औऱ शुभमन गिल ने 39 रनों की पारी खेली. चेन्नई के लिए मथीशा पथिराना ने 2 विकेट लिए. तेज बारिश के कारण मैच बीच में रोक दिया गया है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media