ABC News: रावतपुर थाना क्षेत्र में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां पर एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस आरोपी पिता को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. वहीं, इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है.
#कानपुर
🔹पिता ने की अपनी ही पुत्री की हत्या🔹प्रेम संबंधों के चलते पिता ने पुत्री की गला दबाकर हत्या
🔹श्याम नगर के रहने वाले युवक से चलता था प्रेम संबंध
🔹रावतपुर पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार
🔹रावतपुर थाना क्षेत्र का मामला @kanpurnagarpol @Uppolice… https://t.co/wDVypL5LzW pic.twitter.com/sa1CrjgTfI
— Abcnews.media (@abcnewsmedia) March 20, 2023
रावतपुर थाना क्षेत्र में आने वाले केशवपुरम का यह पूरा मामला है. यहां पर श्याम बहादुर नाम के शख्स ने अपनी ही नाबालिग बेटी की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, हत्या का यह मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि केशवपुरम में रहने वाली नाबालिग के श्यामनगर निवासी युवक से प्रेम संबंध थे. पुलिस की पूछताछ में जो प्रारंभिक जानकारी सामने आयी है, उसके मुताबिक, नाबालिग अक्सर फोन पर अपने प्रेमी से बातचीत करती थी. यह बात उसके पिता को जब पता लगी तो उसे नागवार गुजरा. इधर, नाबालिग पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी.
थाना रावतपुर क्षेत्र के अन्तर्गत केशवपुरम में एक पिता ने अपनी ही पुत्री का गला दबाकर हत्या करने व पुलिस कार्यवाही के सम्बन्ध में अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा दी गयी बाइट। @Uppolice pic.twitter.com/dsXrXCAi1M
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) March 20, 2023
इधर, एक बार फिर जब नाबालिग अपने प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी, तो मौके पर आए पिता का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में ही पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. इधर, बेटी की हत्या की जानकारी मिलते ही घर में चीखपुकार मच गई. आसपड़ोस के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया. इस बीच, नाबालिग के परिजनों ने प्रेमी पर भी परेशान करने का आरोप लगाया है. एडीसीपी पश्चिम लखन सिंह यादव ने बताया कि आरोपी पिता श्याम बहादुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. अगर प्रेमी के परेशान करने की बात को परिवार वाले कहते हैं, तो उसमें भी एक्शन लिया जाएगा. मौके पर साक्ष्य संकलन समेत अन्य कार्यवाही चल रही है.