पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में भीषण बम ब्लास्ट, 40 लोगों की मौत, 200 घायल

News

ABC News: पाकिस्तान में आतंकी घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. ताजा मामला पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके के बाजौर से जुड़ा हुआ है, जहां रविवार को भीषण विस्फोट हो गया, जिसमें अब तक 40 लोगों की मौत हुई है, जबकि 60 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसके चलते मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F) कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को निशाना बनाया गया है. पुलिस के मुताबिक, आतंकियों ने जेयूआई-एफ के बैठक को निशाना बना विस्फोट किया है. घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. वहीं, मौके से घायलों को हॅास्पिटल पहुंचाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर ब्लास्ट के बाद के वीडियो और तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. जिसमें आग देखे जा सकते हैं. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. जेयूआईएफ के वरिष्ठ नेता हाफिज हमदुल्ला ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बात करते हुए सरकार से घायलों के लिए आपातकालीन चिकित्सा उपाय सुनिश्चित करने की अपील की है. जियो न्यूज ने जिला आपातकालीन अधिकारी का हवाला देते हुए बताया कि बाजौर के खार में कार्यकर्ता सम्मेलन में हुए विस्फोट में मारे गए लोगों में एक स्थानीय जेयूआई-एफ नेता भी शामिल है.

मृत नेता की पहचान जियाउल्लाह जान के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि घायलों को टिमरगारा और पेशावर इलाज के लिए भेजा जा रहा है. रिपोर्ट के मुतबिक, पुलिस ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह विस्फोट कैसे हुए है. पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है. विस्फोट कथित तौर पर सम्मेलन के अंदर हुआ और कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता बिलाल फैजी ने जियो न्यूज को बताया है कि 5 एंबुलेंस की मदद से अब तक लगभग 50 घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. कुल 60 के करीब लोग घायल हैं. उन्होंने आशंका जताई कि मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media