आग में जले किसानों के अरमान, डेढ़ सौ बीघा गेहूं की फसल जली, हवा ने भी बनी विलेन

News

ABC News: संतकबीर नगर जिला स्थित महुली थाना क्षेत्र के कई गांवों में शनिवार को आग ने कहर मचाया. नोक्ता के सीवान लगी आग धीरे-धीरे चारों तरफ तेजी से बढ़ती हुई कठैचा, सकरैचा और बैडडवा तक पहुंच गई. जिसके चलते करीब डेढ़ सौ बीघा गेहूं की खड़ी फसल जल गई. आसमान तक उठता धुंआ देखकर मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए. सूचना पर दमकल वाहन भी पहुंच गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. किसानों के खून पसीने से तैयार फसल जलने की सूचना पर विधायक गणेश चौहान, एसडीएम डॉ. रविंद्र सिंह ने पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया.


क्षेत्र के नोक्ता सीवान में दोपहर बाद अज्ञात कारणों से खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई. जब तक लोग पहुंचकर आग को बढ़ने से रोकते तब तक हवा झोंका ने आग को चार दिशा में फैला दिया. एक तरफ ग्रामीण आग को नियंत्रित करने का प्रयास करते तब तक दूसरी तरफ आग विकराल रूप धारण ले रही थी. इस आग लगने की घटना में कठैचा गांव निवासी किसान चंद्रभान यादव पुत्र राजदेव यादव, चेतू यादव पुत्र हुबराज, दूबर पुत्र जगन्नाथ, शिव कुमार पुत्र राजमन, लौहर पुत्र इंद्रमणि, वालेदिन चौधरी पुत्र घुरपत्री, जोगेंद्र चौधरी पुत्र धनेश्वर चौधरी, रविंद्र चौधरी पुत्र रामदास, चंद्र प्रकाश यादव पुत्र बल्ली, रोहित यादव पुत्र स्वर्गीय द्वारिका यादव, अलीनगर गांव निवासी सुभाष चौधरी पुत्र राम दुलारे, गायत्री देवी पत्नी स्वर्गीय शंभू नाथ, गोकर्ण, श्याम करण पुत्रगण स्वर्गीय शंभू, राम कोमल पुत्र स्वर्गीय राम विलास, नाथनगर गांव निवासी सतगुरु पुत्र राम बुझावन, राम जियावन पुत्र रघुवीर, रामचेत पुत्र खुदाई सहित कई किसानों की करीब डेढ़ सौ बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई.
आग की घटना में किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है. किसानों का कहना है कि फसल के भरोसे घर की आजीविका चलती है, लेकिन अब सबकुछ बिखर गया है. लोगों का कहना है कि आग लगने से करीब डेढ़ सौ बीघा गेंहू की फसल जलने का अनुमान है. मौके पर पहुंचे विधायक गणेश चौहान ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुटे रहे. मौके पर एसडीएम डॉ. रविंद्र सिंह भी पहुंचे और जायजा लिया.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media