नवाबगंज में पुलिस दहशत से जेई ने जहर खाकर दी जान, पत्नी ने दी थी थाने में तहरीर

News

ABC NEWS: कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के ऑफिसर्स कॉलोनी में रहने वाले जेई ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी. जेई से पत्नी ने झगड़े के बाद उनके खिलाफ नवाबगंज थाने में तहरीर दी थी. नवाबगंज थाने की पुलिस घर पहुंची और जेई को धमकाने के साथ ही उनकी रिवाल्वर जमा करने को कहा. इससे सहमे जेई ने यह कदम उठाया. जेई ने पत्नी और ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

पत्नी ने जेई के खिलाफ थाने में दी थी तहरीर

मूलरूप से फर्रुखाबाद निवासी वीरेंद्र सिंह (45) सिंचाई विभाग में जेई थे और मौजूदा समय में उनकी तैनाती उन्नाव में थी. नवाबगंज स्थित ऑफीसर्स कालोनी में पत्नी सपना और दो बच्चों के साथ रहते थे. पत्नी सपना बिल्हौर के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में प्रधानाध्यापिका हैं. दोनों के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी. नवाबगंज थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि जेई ने पिता का श्रद्ध के चलते घर पर 15 लोगों को खाने पर बुलाया था, लेकिन पत्नी ने खाना नहीं बनाया और चुपचाप दोनों बच्चों को लेकर ड्यूटी पर स्कूल चली गई. अपना फोन भी स्विच ऑफ कर लिया. जब वह घर लौटकर आईं तो दंपति में झगड़ा हुआ. इसके बाद मंगलवार को सपना ने जेई के खिलाफ नवाबगंज थाने में तहरीर दी. आरोप लगाया कि पति ने मारपीट करने के साथ ही अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से अड़ाकर जान से भी मारने का प्रयास किया था.

पुलिस के पहुंचते ही खाया जहर

जेई वीरेंद्र सिंह ने नवाबगंज पुलिस के पहुंचते और धमकी मिलते ही दहशत में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया. इसके बाद उन्होंने खुद पुलिस को बताया कि उन्होंने जहर खा लिया है. इसके बाद पुलिस उन्हें आनन-फानन में लेकर हैलट हॉस्पिटल पहुंची जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सूचना पर जेई के परिजन भी रात को हैलट पहुंचे. जेई के परिजनों ने पत्नी पर आरोप लगाकर उसे मौत का जिम्मेदार बताते हुए हंगामा काटा.

पत्नी का हो रहा था मेडिकल, तभी जेई भी तड़पते हुए हैलट पहुंचे

आपको जानकार हैरत होगी कि पत्नी सपन ने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए नवाबगंज थाने में तहरीर दी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के साथ ही पत्नी को मेडिकल के लिए हैलट भेजा. इधर पुलिस जेई के घर पहुंची तो उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया. पुलिस उन्हें लेकर हैलट पहुंची। पति के खिलाफ तहरीर देने वाली पत्नी का पति को गंभीर हालत में देखकर होश उड़ गए. इसके बाद डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media