हाथरस में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर कार 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई. हादसे में दो कारोबारी भाइयों की पत्नी और 2 बच्चों की मौत हो गई जबकि दोनों भाई और उनके 2 बच्चों की हालत गंभीर है. उन्हें आगरा रेफर किया गया है. हादसा शुक्रवार दोपहर चंदपा कोतवाली क्षेत्र का है. हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह से चिपटी हो गई.
कार सवार सभी 8 लोग गाड़ी में फंस गए
पुलिस ने राहगीरों की मदद से गाड़ी की छत और दरवाजों को काटकर मृतकों और घायलों को बाहर निकाला. हादसे में घायलों और मृतकों और ई-रिक्शा और अन्य वाहनों की मदद से अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने कुछ घायलों को अपनी जीप से अस्पताल पहुंचाया. इस बीच, एक गंभीर घायल महिला को रोडवेज बस से जिला अस्पताल भेजा. हालांकि बस महिला को जिला अस्पताल के पास छोड़कर चली गई. उसे जब तक ई-रिक्शा से अस्पताल ले जाया गया तब तक उसने दम तोड़ दिया.
बैलोंन माता के मंदिर से लौट रहा था परिवार
आगरा के कमला नगर के नटराज पुरम ब्रिज विहार निवासी कारोबारी अनुज अग्रवाल शुक्रवार सुबह परिवार के साथ बुलंदशहर के बैलोंन वाली माता के मंदिर गए थे. वहां से लौटते समय कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे के गड्ढे में गिर गई. हादसे में अनुज की 40 वर्षीय पत्नी सोनम और 5 वर्षीय बेटे नीताई की मौत हो गई. छोटे भाई सौरभ की 38 वर्षीय पत्नी रूबी और 1 साल के बेटे चेतन की भी जान चली गई. अनुज अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, अनुज की 12 वर्षीय बेटी धान्वी और सौरभ के 9 वर्षीय बेटे गौरांग की हालत गंभीर है. उन्हें जिला अस्पताल से आगरा रेफर कर दिया गया है.