ABC NEWS: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाला मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगे. केजरीवाल ने गुरुवार सुबह ईडी को मेल के जरिए अपना जवाब भेजकर बता दिया है कि पहले से मध्य प्रदेश में आज उनका राजनीतिक कार्यक्रम तय है. चुनावी व्यस्तता की वजह से वह अभी ईडी दफ्तर नहीं आ सकेंगे. केजरीवाल ने ईडी को भेजे अपने जवाब में कहा है कि ईडी का समन नोटिस अवैध और राजनीति से प्रेरित है. यह नोटिस बीजेपी के इशारे पर भेजा गया था. नोटिस यह सुनिश्चित करने के लिए भेजा गया था कि मैं चार राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए ना जा सकूं.
ईडी को तुरंत इस नोटिस को वापस लेना चाहिए। बता दें कि, केजरीवाल अब कब ईडी दफ्तर जाएंगे या इस पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. ईडी ने केजरीवाल को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी द्वारा केजरीवाल को शराब नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए तलब किए जाने से ‘आप’ आग बबूला है. ‘आप’ नेताओं को अब केजरीवाल की गिरफ्तारी का डर सता रहा है.
सिंगरौली जाएंगे केजरीवाल और मान
अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान का आज मध्य प्रदेश के सिंगरौली में रोड शो है. कुछ ही देर में सीएम केजरीवाल सिंगरौली के लिए रवाना होंगे.
केंद्र सरकार सत्ता के नशे में चूर- AAP
#WATCH | On ED summon to CM Arvind Kejriwal, Delhi Minister and AAP MLA Saurabh Bharadwaj says, “This is being seen by not only India but the entire world that the Centre is drunk in power and it is so arrogant that it wants to crush every small political party. Aam Aadmi Party… https://t.co/J6h8P2GNeL pic.twitter.com/R0fdHiAmbN
— ANI (@ANI) November 2, 2023
केजरीवाल को ईडी के समन पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “ये बात देश ही नहीं पूरी दुनिया देख रही है कि केंद्र सरकार सत्ता के नशे में चूर है. उन्हें इतना घमंड हो गया है कि वो हर छोटे दल को कुचलना और मसलना चाहते हैं. आप एक बढ़ती हुई राष्ट्रीय पार्टी है और बीजेपी सरकार इसे कुचलने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है.”