कानपुर में अखिलेश के रोड शो में “योगी बाबा डरता है पुलिस को आगे करता है” का नारा बुलंद

News

ABC NEWS: ( भूपेंद्र तिवारी ) कानपुर में मंगलवार को अखिलेश यादव ने रोड शो शुरू किया. यह रोड-शो पहले इरफान सोलंकी के घर के पास से शुरू होना था, लेकिन एन वक्त पर बदलाव कर दिया गया है. बिरहाना रोड से शुरू होकर करीब 10 किमी. तक शहर के भीतर चलकर रूपम चौराहे पर पहुंचेग. एक दिन पहले ही सांसद डिंपल यादव और शिवपाल यादव ने कानपुर में तमाम जनसभाएं और रोड शो किया था.

टकराया सपा-भाजपा का रोडशो

इस दौरान अखिलेश यादव का रोड शो भाजपा के रोडशो से टकरा गया. आगे-आगे सतीश महाना का भी रोडशो और पीछे अखिलेश यादव का आ गया. दोनों रोडशो के बीच केवल 50 मीटर का ही फासला रहने पर पुलिस बल बीच में आ गया. पुलिस ने मानव श्रृंखला बनाकर सपा का रोड शो रोक दिया. रोड शो रुकते ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव बिफर पड़े. उन्होंने बीजेपी पर उनके रोडशो को रोकने का आरोप लगाया. अखिलेश ने कहा कि रोडशो के लिए दो पार्टियों को अलग-अलग रूट दिया जाता है. पुलिस और प्रशासन ने जानबूझकर दोनों दलों को एक ही रूट दे दिया.

इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कानपुर देहात जनसभा और रोड शो किया था. वहां से सीधे कानपुर आए। रसूलाबाद में उन्होंने कहा,” सीएम से पूछो कि शहरों में कूड़ा है तो कहते हैं तमंचा, उनसे पूछो कि नाली साफ नहीं हुई है तो वो कहते हैं तमंचा, उनसे कहो कि नौजवान बेरोजगार है तो कहते हैं तमंचा, उनसे कोई सवाल पूछो तो केवल तमंचा बोलेंगे। वह समाजवादी लोगों को अपराधी बताते हैं। अगर उन्होंने अपने मुकदमे वापस नहीं लिए होते तो मुकदमों की बहुत लंबी लिस्ट थी।”

सपाई बोले- “योगी बाबा डरता है पुलिस को आगे करता है”

सपा का जहां से रोड शो निकल रहा है. वहीं से कुछ दूरी पर भाजपा का भी रोड शो निकल रहा था. इसमें विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी शामिल हैं. दोनों रोड शो एक दूसरे से 10 मीटर की दूरी पर रहे.इस दौरान सपा कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे. बोले- “योगी बाबा डरता है पुलिस को आगे करता है”.

सपा ने झोंकी ताकत
दोपहर 2 बजे के बाद अखिलेश यादव सड़क मार्ग से कानपुर पहुंचे. इसके बाद उनका रोड शो बिरहाना रोड से शुरू होकर नयागंज, कैनाल रोड, घंटाघर, हालसी रोड, मूलगंज चौराहा से होते हुए बांसमंडी, हमराज कॉम्पलेक्स चौराहा, लेनिन पार्क, पी-रोड, गोपाल टाकीज, बजरिया, नाला रोड और फिर रूपम चौराहा पर खत्म होगा.

इस दौरान अखिलेश के साथ उनके रथ में मेयर कैंडिडेट वंदना बाजपेई भी रहीं. सपा का दावा है कि वह इस बार कानपुर में मेयर सीट जीत रही हैं. इसके साथ ही सबसे ज्यादा पार्षद प्रत्याशी भी उनके खाते में हैं. कानपुर में समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक सांसद डिंपल यादव से लेकर शिवपाल यादव और विधायक रागिनी सोनकर समेत तमाम नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. समाजवादी पार्टी मेयर कैंडिडेट विधायक अमिताभ बाजपेई की पत्नी वंदना बाजपेई हैं. स्टार प्रचारकों ने कानपुर में ही डेरा डाल रखा है. कानपुर में अमिताभ बाजपेई भाजपा लहर में भी लगातार दूसरी बार आर्य नगर सीट से विधायक हैं.

अब अपनी पत्नी को भी मैदान में उतार दिया है. कानपुर के खाते में सपा की तीन विधानसभा सीटें आर्य नगर, इरफान सोलंकी की सीसामऊ विधानसभा सीट और कैंट से हसन रूमी विधायक हैं. दस में से तीन सपा के पास हैं.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media