श्रीलंका के हाथों हार के बाद बाबर-शाहीन में तू-तू मैं-मैं, रिजवान को देना पड़ा दखल

News

ABC NEWS: बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम को हाल ही में श्रीलंका के हाथों 2 विकेट से हार के बाद एशिया कप 2023 से बाहर होना पड़ा. पाकिस्तान की यह सुपर-फोर राउंड में लगातार दूसरी हार थी. पाकिस्तान को इससे पहले भारत के हाथों 228 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. पाकिस्तान सुपर-फोर में सबसे फिसड्डी टीम रही. बताया जा रहा रहा है कि एशिया कप से बोरिया बिस्तर बंधने के बाद पाकिस्तान टीम में फूट पड़ गई है. श्रीलंका के खिलाफ के खिलाफ हार के बाद कप्तान बाबर और स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी में ड्रेसिंग रूम में तीखी बहस हुई. विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के दखल के बाद गरमागरमी खत्म हुई.

बाबर ब्रिगेड में फूट की खबर पाकिस्तान के न्यूज चैनल ‘बोल’ के हवाले से आई है. चैनल के मुताबिक सूत्रों ने बताया, पाकिस्तान क्रिकेट टीम में पिछले तीन सालों से चली आ रही एकजुटता में दरार आ गई है. एशिया कप से बाहर होने के बाद ड्रेसिंग रूम में गरमागरमी देखने को मिली. बाबर ने सीनियर खिलाड़ियों की आलोचना की, जिसके बाद शाहीन उन्हें टोक दिया. शाहीन ने कहा, ‘जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें तो शाबाशी मिलनी चाहिए.’ बाबर और शाहीन के दरम्यान बात ज्यादा बिगड़ती दिख रही थी लेकिन रिजवान और कोचिंग स्टाफ के सदस्यों ने किसी तरह दोनों को शांत कराया.

शाहीन के टोकने के बाद बाबर ने कहा, ‘मुझे मालूम है कि किसने अच्छा किया और किसने नहीं. कुछ प्लेयर ने खुद को ज्यादा सुपरस्टार समझना शुरू कर दिया है. अगर बार-बार आप नाकाम होंगे तो लोग भूल जाएंगे. वर्ल्ड कप सबके के लिए आखिरी मौका है.’ बता दें कि बाबर अक्सर मैच समाप्त होने के बाद ड्रेसिंग में रूम में स्पीच देते हैं लेकिन चैनल के अनुसार वह इस बार थोड़ा आक्रामक थे. बाबर को लग रहा है कि उन्हें अलग-थलग किया जा रहा है.

गौरतलब है कि बाबर गुरुवार को श्रीलंका का खिलाफ ‘करो या मरो’ मुकाबला में अपनी टीम की गेंदबाजी और फील्डिंग से खुश नहीं थे. बाबर ने मैच के बाद कहा, ‘हम अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग में अच्छे नहीं थे, इसलिए हार गये. बीच के ओवरों में हम अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं. वह साझेदारी (मेंडिस और समरविक्रमा के बीच) हमें महंगी पड़ी. हम अच्छी शुरुआत कर रहे हैं, हम अच्छा अंत कर रहे हैं, लेकिन हम बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले रहे हैं.’

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media