ABC News: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले 2 मैचों में मौजूदा आईसीसी नंबर-1 टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया को शर्मनाक तरीके से हार का सामना करना पड़ा. नागपुर टेस्ट मैच में पारी और 132 रनों से हार के बाद टीम को दिल्ली टेस्ट मैच में 6 विकेट से शिकस्त मिली. अब इंदौर टेस्ट मैच से पहले टीम के समाने प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना एक बड़ी समस्या बन गया है. दरअसल कप्तान पैट कमिंस सहित कुल 8 खिलाड़ी वापस घर लौट चुके हैं.
कप्तान पैट कमिंस जहां परिवार में किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से वापस लौटे हैं. वहीं डेविड वॉर्नर दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कोहनी में लगी चोट की वजह से पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड जिनका टीम फिट होने का इंतजार कर रही थी, उनकी फिटनेस रिपोर्ट सामने आने के बाद उन्हें भी टीम मैनेजमेंट ने वापस भेजने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के अन्य खिलाड़ियों को लेकर बात की जाए तो एशटन एगर जिनको अभी तक इस दौरे पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला उन्होंने भी सीरीज के बीच घर वापस जाने का फैसला किया है ताकि वह शेफील्ड शील्ड के मुकाबले खेल सकें. ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी को साइड स्ट्रेन की समस्या की वजह से ऑस्ट्रेलिया जाना पड़ा है जबकि लेग स्पिनर मिचल स्वेप्सन पहले से ही घर लौट चुके हैं. टीम में शामिल तेज गेंदबाज लांस मौरिस भी मिचल स्टार्क और कैमरून ग्रीन के पूरी तरह से फिट होने के बाद देश वापस लौट गए हैं.
स्टीव स्मिथ संभाल सकते हैं आखिरी 2 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी
कंगारू कप्तान पैट कमिंस के घर वापस लौटने के बाद अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वह इंदौर में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से पहले वापस आ पायेंगे या नहीं. ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट आखिरी 2 टेस्ट मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है. वहीं डेविड वॉर्नर के बाहर होने के बाद उस्मान ख्वाजा के साथ ट्रेविस हेड ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.
तीसरे टेस्ट मैच में यह हो सकती ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नैथन ल्योन, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू कुहनेमन और स्कॉट बोलेंड.