ABC NEWS: कानपुर देहात के रूरा स्टेशन के पास डीएफसी अप लाइन पार करते समय युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. रूरा स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज के पास डीएफसी लाइन के अप ट्रैक से निकलते समय एक युवक कानपुर से इटावा की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पेट्रोलिंग कर रहे ट्रैकमैन राहुल ने इसकी सूचना डीएफसी के जेई हिमांशु को दी. इसके बाद रूरा पुलिस को मेमो भेजा गया. इसके बाद एसआई मंजीत दयाल व एसआई सुरजीत सिंह मौके पर पहुंचे तथा शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की. मृतक के शरीर पर नीली जींस, काली जैकेट व स्लेटी रंग का इनर मिला है, इसके साथ ही उसके पास लालीशाह के नाम का परिचयपत्र मिला है. एसओ रूरा ने बताया की मृतक की शिनाख्त का प्रयास व छानबीन की जा रही है. प्राथमिक छानबीन में रेल पटरी पार करते किसी मालगाड़ी की चपेट में आने से हादसा होने की बात सामने आई है. पोस्टमार्टम कराने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी.