ABC NEWS: कानपुर देहात के मंगलपुर कस्बे में घर के अंदर महिला की रविवार देर रात गला रेतकर हत्या कर दी गई. पिता ने पति सहित पांच के खिलाफ दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम के साक्ष्य संकलन के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है.
मंगलपुर निवासी डील सिंह की शादी 2019 में शिवली कोतवाली के चंपतपुर गांव की सत्ताइस साल की सीता देवी के साथ हुई थी. चार दिन पहले ही वह मायके से मंगलपुर आई थी. रविवार रात सीता की घर के अंदर गला रेतकर हत्या कर दी गई. ससुर ने अज्ञात लोगों द्वारा हत्या किए जाने की सूचना पुलिस को दी. इस पर रात में ही पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की. घटना की सूचना पर सीता के पिता लालाराम व भाई पूतन परिजनों के साथ मंगलपुर पहुंचे और दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया.
इसके साथ ही दामाद डील सिंह, जेठ आमोद उर्फ छोटे, सास शीला, ससुर राम बाबू व ननद कृष्णा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. फोरेंसिक टीम के साक्ष्य संकलन के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा. इसके साथ ही पति, जेठ व ससुर को हिरासत में ले लिया.