दिल्ली-NCR में बदला मौसम: तेज हवाएं, गरज रहे बादल, यहां तेज बारिश के आसार

News

ABC NEWS: दिल्ली NCR में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में तेज हवा चल रही है और तेज बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है. फिलहाल, आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. दिल्ली में खराब मौसम की वजह से एयरपोर्ट की ओर जाने वाली 17 उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है.

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूरे दिल्ली और NCR (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़) के आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश की संभावना जताई है.

इन जगहों पर बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान के अनुसार, अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी और 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) गोहाना, हांसी, महम, सोनीपत, तोशाम, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, पिलखुआ, सिकंदराबाद (यूपी) भिवाड़ी (राजस्थानफरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, सोहना, रेवाड़ी, बावल (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, खेकड़ा, मोदीनगर में अगले 2 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में आंधी और बिजली गिर सकती है. विभाग की ओर से लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि लोग घरों के अंदर रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद कर लें और यदि बहुत जरूरी न हो तो यात्रा से बचें. इसके अलावा जो लोग बाहर हैं वे सुरक्षित स्थानों पर आश्रय ले ले और पेड़ों के नीचे न जाएं.

IMD के अनुासर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश में 13 और 14 अप्रैल को और उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 14 अप्रैल को कई जगहों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब में 13 से 15 अप्रैल तक तेज गरज के साथ बारिश, बिजली और तेज हवाओं के चलने की संभावना है. कर्नाटक के अधिकांश जिलों में 17 अप्रैल तक बारिश हो सकती है.

दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री से. दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media