MP की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर वोटिंग जारी, नरेंद्र तोमर की दिमनी सीट पर फायरिंग

News

ABC NEWS: मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर आज मतदान जारी है. एमपी के इंदौर, दिमनी, झाबुआ और भिंड, जबकि छत्तीसगढ़ के रायपुर से बवाल की कुछ घटनाएं सामने आई हैं. मुरैना की दिमनी सीट पर हवाई फायरिंग भी हुई. इस सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर चुनाव लड़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में यह दूसरे चरण का मतदान है. पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हो चुका है. एमपी में 2 हजार 533 और छत्तीसगढ़ में 958 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी की जा चुकी हैं. 64 हजार 626 पोलिंग बूथ पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग होगी. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

राहुल बोले- एमपी-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का तूफान आ रहा

कमलनाथ बोले- बीजेपी धर्म को मुद्दा बनाती है

कमलनाथ ने कहा, मध्य प्रदेश के भविष्य का मुद्दा है. मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे. मतदाता सही फैसला करेंगे. जनता भ्रष्टाचार से, बेरोजगारी से किसानों की समस्याओं से, छोटे व्यापारियों की समस्याओं से दुखी है. पूरी तस्वीर प्रदेश की जनता के सामने है. मैं हमेशा आशीर्वाद लेने मंदिर जाता हूं. 14 साल पहले हनुमान मंदिर बनाया था. वहां भी मैं जाता हूं.

कमलनाथ ने कहा, शराब और पैसा उन्होंने कल बांटा हैं. मुझे 22 -23 जिलों से शिकायतें मिली हैं. लोगों ने वीडियो भेजे. कैसे पैसे और शराब बांटे जा रहे हैं. क्या राम मंदिर का पट्टा बीजेपी का है. राम मंदिर का निर्माण तभी हो सका है, जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया. जब सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आया तो बीजेपी का शासन था और उनका कर्तव्य था कि वे मंदिर बनाएं. देश के पैसे से मंदिर बनाया. देश के हर व्यक्ति का यह मंदिर है. भाजपा हमेशा धर्म को मुद्दा बनाने की कोशिश करती है.

 

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media