ABC NEWS: बस्ती के भदेश्वरनाथ मंदिर के पास कुआनो नदी के किनारे 20 फिट के विशालकाय अजगर ने नीलगाय के बच्चे को निगल लिया. आसपास के युवकों और ग्रामीणों ने देखा तो अजगर को पूंछ पकड़कर अपने तरफ खींच लिया. खुद को घिरता देख अजगर ने नील गाय के बच्चे को उगल दिया. इसके बाद झाड़ियों में घुस गया. युवकों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया. यह वीडियो अब वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि भदेश्वरनाथ के कुछ युवक एक व्यक्ति की तलाश में गए थे. वह व्यक्ति घर से गायब है.
बस्ती में अजगर ने नीलगाय के बच्चे को निगल लिया। आसपास के युवकों और ग्रामीणों ने देखा तो अजगर को पूंछ पकड़कर खींच लिया। खुद को घिरता देख अजगर ने नील गाय के बच्चे को उगल दिया। इसके बाद झाड़ियों में घुस गया।
(वीडियो में अपशब्द भी हैं।)#Basti #Video pic.twitter.com/2kQBfqJohs— yogesh hindustani (@yogeshhindustan) September 25, 2023
युवकों ने अजगर को नीलगाय के बच्चे को निगलते देखा तो अंकित, अमरेश, पंकज, आजाद, कपूर आदि उसके पास पहुंच गए. इन लोगों ने अजगर को घेर लिया. उसकी पूंछ को पकड़कर खींचने लगे. खुद को घिरा महसूस कर अजगर ने नीलगाय को उगल दिया. हालांकि तब तक नीलगाय के बच्चे की मौत हो चुकी थी.
नीलगाय को अजगर ने उगला तो उसकी हरकतों में काफी तेजी आ गई. युवक भी यह कहते हुए पीछे हट गए कि उन्होंने अजगर के पेट से नीलगाय निकाल लिया. नीलगाय के बच्चे को उगलने के बाद अजगर पहले झाड़ियों में घुसा और वहां से होते हुए कुआनो नदी में चल गया. बस्ती कोतवाली क्षेत्र में भदेश्वरनाथ मंदिर से आगे कुआनो नदी बहती है. नदी उस पार चंदो गांव है. नदी के किनारे का यह वीडियो चंदो गांव के चार युवकों ने ही बनाया है.