UP में छात्र अब रामकृष्ण परमहंस, मंगल पांडे, बिरसा मुंडा, सावरकर समेत 50 महापुरुषों को पढ़ेंगे

News

ABC NEWS: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 9वीं से 12वीं के सिलेबस में बदलाव किया है. अब स्टूडेंट्स रामकृष्ण परमहंस, मंगल पांडे, बिरसा मुंडा, सावरकर सहित कुल 50 महापुरुषों की जीवनी पढ़ेंगे. नया सिलेबस शैक्षणिक सत्र 2023-24 से लागू किया जाएगा. नया पाठ्यक्रम यूपी बोर्ड से संबंधित सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में लागू होगा.

बता दें कि महापुरुषों को शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने वादा किया था. इन महापुरुषों की जीवनी को कक्षा 9वीं से 12वीं तक के नैतिक, खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषय में शामिल किया गया है. इसे पढ़ना और परीक्षा में इस विषयों में पास होना अनिवार्य किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड ने पाठ्यक्रम में महापुरुषों को शामिल करने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया था, जिसे बाद इसे सिलेबस में शामिल किया गया है.

9वीं में इन महापुरुषों के बारे में जानेंगे छात्र

यूपी बोर्ड कक्षा 9वीं के छात्र वीर कुंवर सिंह, ईश्वरचंद्र विद्यासागर, गौतम बुद्ध, चंद्रशेखर आजाद, बिरसा मुंडा, छत्रपति शिवाजी, विनायक दामोदर सावरकर, बेगम हजरत महल, श्रीनिवास रामानुजन, ज्योतिबा फूले, विनोबा भावे, और जगदीश चंद्र बोस के जीवन के बारें में पढ़ाई करेंगे.

10वीं में इनकी पढ़ाई करेंगे छात्र

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं के स्टूडेंट्स अब मंगल पांडेय, ठाकुर रोशन सिंह, गोपाल कृष्ण गोखले, सुखदेव, महात्मा गांधी, लोकमान्य तिलक, स्वामी विवेकानंद और खुदी राम बोस की जीवनी पढ़ेंगे.

11वीं और 12वीं में इनकी पढ़ाई करेंगे छात्र

11वीं में छात्र राजा राम मोहन राय, सरदार वल्लभ भाई पटेल, सरोजनी नायडू, महाबीर जैन, नाना साहब, डॉ. होमी जहांगीर भाभा, राम प्रसाद बिस्मल, शहीद-ए-आजम भगत सिंह, पं. दीन दयाल उपाध्याय, डॉ. भीमराव अंबेडकर, अरविंद घोष, महामना मदन मोहन मालवीय और महर्षि पतंजली की जीवन गाथा पढ़ेंगे.

वहीं 12वी के स्टूडेंट्स रामकृष्ण परमहंस, रवींद्रनाथ टैगोर, अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी, लाल बहादुर शास्त्री, राजगुरु, रानी लक्ष्मी बाई, बंकिम चंद्र चटर्जी, महाराणा प्रताप, गुरु नानक देव, आदि शंकराचार्य, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, पाणिनी, आर्यभट्ट, सीवी रमन और रामानुजाचार्य ने जीवन के बारे में जानेंगे.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media